पुष्प वर्षा से कावड़ यात्रा का भव्य स्वागत
बजरंग दल सनातन प्रेमियों द्वारा भव्य कावड़ यात्रा इंदौर से महाकाल निकाली गई। कावड़ यात्रा का मुख्य मार्गों में जगह जगह पुष्प वर्षा कर भोले नाथ के भक्तो का भव्य स्वागत क्षत्रिय नायक समाज युवा संगठन जिला इंदौर के तत्वाधान में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल इंदौर विभाग द्वारा आयोजित कावड़ यात्रियों का स्वागत एवं केले प्रसादी एवं जल वितरण किया गया। हर हर महादेव इंदौर जिला अध्यक्ष जितेंद्र पवार, योगेश चौहान, रवि नायक, इंदौर नगर अध्यक्ष रोहन नायक द्वारा किया गया। कावड़ यात्रा में सैकड़ो भक्त कन्धो में कावड़ लिए शिव मन्दिर से पूजा अर्चना कर महाकाल मन्दिर के लिए रवाना हुए। कावड़ यात्रा में भोले बाबा की भव्य झांकी नृत्य – गीत करते हुए भक्तो तथा नगरवासियो का मन मोह रही थी।