केजरीवाल ने की अपील... भाजपा में रहो पर वोट मुझे दे दो

  • Share on :

नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने भाजपा समर्थकों से भी समर्थन की अपील की है। केजरीवाल ने कहा है कि भाजपा के समर्थक इस चुनाव में उन्हें वोट दें ताकि उनकी मुफ्त वाली सुविधाएं जारी रहें। पूर्व सीएम ने उन्हें इस बात का डर दिखाया कि यदि भाजपा की सरकार बन गई तो हर महीने उनकी हजारों रुपए की बचत बंद हो जाएगी।
अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को एक वीडियो संदेश जारी किया। इसमें उन्होंने कहा, 'आज मैं भाजपा के समर्थकों से जरूरी बात करना चाहता हूं। कुछ दिन पहले भाजपा का एक कट्टर समर्थक मिला। गंदी सी स्माइल देकर बोला अरविंद जी आप हार गए तो आपका क्या होगा। मैंने भी मुस्कुराकर पूछा मेरी छोड़ो मैं हार गया तो तुम्हारा क्या होगा। वो सकपका गया। मैंने पूछा यह बताओ तुम्हारे बच्चे कहां पढ़ते हैं तो कहा सरकारी स्कूल में। मैंने पूछा कि सरकारी स्कूल कैसे हैं तो बोला कि अच्छे हो गए हैं। मैंने पूछा कि भाजपा शासित किस राज्य में अच्छे स्कूल हैं तो उसने कहा कहीं नहीं। मैंने कहा कि अगर मैं हार गया तो तेरे बच्चों का क्या होगा। दिल्ली के सरकारी स्कूल फिर से कबाड़ा हो जाएंगे।'
केजरीवाल ने इसी तरह बिजली को लेकर भी बातचीत का जिक्र करते हुए कहा कि दिल्ली में बिजली का बिल जीरो आता है और यूपी में हजारों। आप सुप्रीमो ने कहा, 'मैंने कहा कि यदि मैं हार गया तो दिल्ली में फ्री बिजली, फ्री पानी, महिलाओं की मुफ्त बस यात्रा सब बंद हो जाएंगे। कम से कम महीने की 25 हजार की चपत लगेगी। उसने कहा कि एक लाख सैलरी है उसमें भी गुजारा नहीं होता है तो मैंने कहा कि राजनीति भूल जाओ अपने परिवार की सोचो। यह सोचो कि केजरीवाल हार गया तो तुम्हारा क्या होगा। उसने कहा कि आपको वोट तो दूंगा तो लेकिन भाजपा नहीं छोड़ूंगा।'
साभार लाइव हिन्दुस्तान

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper