केजरीवाल ने कांग्रेस पर बोला बड़ा हमला -  कांग्रेस ने आप पार्टी के खिलाफ बीजेपी से सुपारी ले रखी है

  • Share on :

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां उफान पर है। चुनावी जंग जीतने के लिए मैदान में उतरे दल दल एक-दूसरे पर हमलावर हैं। यहां तक कि इंडिया एलायंस में शामिल दल भी एक-दूसरे से भिड़ रहे हैं। अब आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। साथ ही इंडिया गठबंधन का गणित भी समझाया है।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में दावा किया कि कांग्रेस ने उनके पार्टी के खिलाफ बीजेपी से सुपारी ले रखी है। अपने दावे को सही ठहराते हुए केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस आम आदमी पार्टी से तो लड़ रही है, लेकिन बेजेपी से नहीं लड़ रही है। यह ठीक नहीं है।
केजरीवाल ने कहा कि संदीप दीक्षित को देखिए, उन्होंने हमारे खिलाफ एलजी साहब से शिकायत कर दी। उन्होंने एलजी से कहा कि केजरीवाल पर केस कर उन्हें गिरफ्तार करो। जबकि हमने तो महिला सम्मान योजना के लिए सिर्फ रजिस्ट्रेशन ही की, पैसे तो नहीं बांटे। बाकी दूसरे पार्टी के नेता खुलेआम पैसे बांट रहे हैं। लाइन लगी है उनके घरों के बाहर। उनके खिलाफ मुंह खोलने की हिम्मत नहीं है कांग्रेस वालों को। बीजेपी डांटेगी उसको कि क्या कर रहे हो। और वे जाकर घर बैठ जाते हैं। वो क्यों नहीं आवाज उठाते उनके खिलाफ। मुंह नहीं खोलते। ऐसा लगता है कि इन्होंने तो दिल्ली में बीजेपी वालों से सुपारी ले रखी है।
आप सुप्रीमो ने कहा कि कांग्रेस केवल और केवल आम आदमी पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। बीजेपी के खिलाफ नहीं लड़ रहे। बीजेपी और कांग्रेस मिलकर आप को हराने के लिए चुनाव लड़ रही है। दिल्ली की जनता इस अपवित्र गठबंधन को जवाब देगी।
साभार लाइव हिन्दुस्तान

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper