केजरीवाल ने 'हिंदुत्व के मुद्दे' से किनारा करते हुए कहा- वह स्कूल, अस्पताल, पानी का इंतजाम करना जानते हैं
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल दिल्ली चुनाव में हिंदुत्व के मुद्दे को तूल नहीं देना चाहते हैं। उन्होंने इस मुद्दे से किनारा करते हुए कहा है कि वह स्कूल, अस्पताल, पानी का इंतजाम करना जानते हैं और बाकी बड़े-बड़े मुद्दे उनको (भाजपा) मुबारक। केजरीवाल ने यह भी कहा कि वह अयोध्या में परिवार के साथ भगवान राम के दर्शन करके आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि भगवान पर किसी का एकाधिकार नहीं है, उनपर राजनीति नहीं करनी चाहिए।
न्यूज 24 को दिए इंटरव्यू में केजरीवाल से सवाल किया गया कि हिंदुत्व के मुद्दे पर उनकी राय क्या है, आपके लिए कहा जाता है कि आप भी सॉफ्ट हिंदुत्व पर चलने लगे थे। इसके जवाब में पूर्व सीएम ने कहा, 'मेरी नजरों में कोई सॉफ्ट हिंदुत्व नहीं है, कोई हार्ड हिंदुत्व नहीं है। ये सारे मुद्दे उनको मुबारक हों। आप मेरे से पूछ लो दिल्ली में घर-घर पानी कैसे देना है, मैं पूरा प्लान समझा दूंगा। यमुना कैसे साफ करनी है, मुझ से पूछ लीजिए, बच्चों को शिक्षा कैसे देनी, अस्पताल कैसे ठीक करनी है, दवाइयां कैसे पहुंचानी है, जनता के समस्याओं के कैसे समाधान… (हाथ जोड़कर हंसते हुए) बाकी सारे बड़े-बड़े मुद्दे उनको ही मुबारक हों।'
साभार लाइव हिन्दुस्तान