राजपूत लेडीज क्लब द्वारा केसरीया महोत्सव का आयोजन
ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर। राजपूत लेडीज सोशल वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा संचालित राजपूत लेडीज क्लब अपनी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी दो दिवसीय केसरीया महोत्सव का आयोजन कर रहा है। यह महोत्सव 4 और 5 अक्टूबर को बॉम्बे हॉस्पिटल के पास स्थित होटल इन्फिनिटी में आयोजित होगा।
क्लब की अध्यक्ष गीतांजलि राणावत सरवाणिया, सचिव चंद्रजीत जादौन एवं रंजना राणावत ने बताया कि इस महोत्सव में राजस्थान की संस्कृति और परंपरा की झलक देखने को मिलेगी। महोत्सव में पारंपरिक परिधानों, डिजाइनर साड़ियों, महिलाओं और युवतियों के लिए आधुनिक रेडीमेड गारमेंट्स, मेन्स वियर, सुंदर पोटली, क्लचेज़ सहित दीपावली पूर्व घर की साज-सज्जा के लिए कई आधुनिक और आकर्षक सामग्री एक ही स्थान पर उपलब्ध रहेगी।इस अवसर पर प्रदर्शन और विक्रय हेतु विभिन्न स्टॉल लगाए जाएंगे, जहां परंपरा और आधुनिकता का सुंदर संगम देखने को मिलेगा।

