खजराना गणेश जी को सवा लाख मोदक का लगेगा भोग --मोदक का निर्माण प्रारंभ

  • Share on :

पत्रकार विनोद चौहान की रिपोर्ट
खजराना गणेश जी को इस बार गणेश चतुर्थी के दिन सवा लाख मोदक का प्रसाद अर्पित किया  जाएगा । इसके लिए खजराना गणेश भक्त मंडल की ओर से मोदक निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। मंदिर के प्रबंधक श्री घनश्याम शुक्ला और सहायक प्रबंधक श्री गौरीशंकर मिश्रा ने बताया कि भक्त मंडल से जुड़े अरविंद बागड़ी और अनेक श्रद्धालु इन मोदक प्रसाद के निर्माण में अपना सहयोग दे रहे हैं । मोदक का निर्माण प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी खेमजी महाराज और उनके 40 सहायकों द्वारा किया जा रहा है। मोदक का निर्माण रात दिन चल रहा है। 18 सितंबर की रात को 12 बजे भगवान श्री गणेश जी को मोदक का प्रसाद अर्पित किया जाएगा। खेमजी महाराज के पुत्र कमलेश व्यास ने बताया कि इन सवा लाख मोदक प्रसाद के निर्माण में 750 किलो मैदा 35 डिब्बे शुद्ध घी करीब 550 किलो, 400 किलो तिल्ली, 400 किलो गुड़ ,250 किलो मूंगफली दाना और 80 किलो खोपरा बूरा का प्रयोग किया जा रहा है । मोदक प्रसाद का वितरण गणेश चतुर्थी के दिन भक्तों में किया जाएगा। खजराना गणेश मंदिर भक्त मंडल के श्री अरविंद बागड़ी ने बताया कि गणेश जी को  10 दिनों तक अलग-अलग किस्म के अनाज के लड्डुओं का भोग समर्पित किया जाएगा।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper