खजराना पुलिस ने बदल दिए 'सुरीला' के सुर- गुंडा भय्यू सुरीला और अमजद बकरा की गिरफ्तारी, 5 लाख से ज्यादा की अवैध शराब जब्त, रासुका की तैयारी
राजेश धाकड़
इंदौर। शहर में अपराधियों, गुंडों और अवैध शराब माफिया पर पुलिस की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। खजराना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात गुंडा भय्यू उर्फ सुरीला, उसके साथी अमजद उर्फ बकरा और उसकी महिला मित्र ज्योति उर्फ आलिया को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 400 क्वार्टर (कुल 72 लीटर) अवैध देसी शराब और बिना नंबर की महिंद्रा बोलेरो नियो कार जब्त की, जिनकी कुल कीमत करीब 5.28 लाख रुपये आंकी गई है।
इस कार्रवाई के बाद आरोपियों ने पुलिस के सामने गिड़गिड़ाते हुए कहा
''अपराध करना पाप है... पुलिस हमारी बाप है!''
कैसे पकड़े गए आरोपी
खजराना थाना प्रभारी मनोज सिंह सेंधव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम इलाके में गश्त कर रही थी। इसी दौरान वाघेला गार्डन के पास एक संदिग्ध कार दिखाई दी। कार में दो युवक और एक युवती बैठे थे, जो पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को दबोच लिया।
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
भय्यू उर्फ सुरीला उर्फ एहसान पिता अनवर खान (34 वर्ष), निवासी 83 तंजीम नगर, खजराना – 12वीं तक पढ़ा, ड्राइवरी का काम करता है।,अमजद उर्फ बकरा पिता जाकिर पटेल (28 वर्ष), निवासी 173 राजीव नगर बड़ा खजराना 5वीं तक पढ़ा, फेब्रिकेशन का काम करता है।,ज्योति उर्फ आलिया पत्नी भय्यू उर्फ सुरीला (28 वर्ष), निवासी विकास नगर, भोपाल हाल मुकाम जमजम खजराना – 12वीं तक पढ़ी, वर्तमान में बेरोजगार।
शराब तस्करी का कबूलनामा
आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया कि वे नशे के आदी हैं और अपनी लत पूरी करने के लिए सस्ते दामों पर अवैध शराब खरीदकर महंगे दामों पर नशे के आदी लोगों को बेचते थे।,पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 613/2025, धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस रिमांड पर आरोपियों से अवैध शराब के नेटवर्क और अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
पुलिस की सख्त कार्रवाई
पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अमित सिंह, पुलिस उपायुक्त जोन-2 हंसराज सिंह, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-2 अमरेन्द्र सिंह, और एसीपी खजराना कुंदन मंडलोई के निर्देश पर लगातार ऐसी कार्रवाई की जा रही है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मनोज सिंह सेंधव, उनि. अनिल गौतम, मनीषा भिलाला, सउनि राकेश परमार, प्रआर. पंकज सांवरिया, अजीत यादव, नरेश चौहान, मनोज नायडे, मोहन पाटीदार, गजानंद बरफा, नगरसिंह आर. प्रदीप सूर्यवंशी, भागवत धुर्वे, रुकसाना बानो और जबर सिंह की अहम भूमिका रही।