खालिस्तानी संगठन सिख्स फॉर जस्टिस ने अब अमेरिका समेत जी-7 देशों में 'किल इंडिया' रैली का किया ऐलान
नई दिल्ली। खालिस्तान के मसले पर भारत और कनाडा के बीच तनाव चल रहा है। इस बीच खालिस्तानी संगठन सिख्स फॉर जस्टिस ने कनाडा समेत जी-7 के देशों में 'किल इंडिया' रैली करने का ऐलान किया है। ये रैलियां खालिस्तानी संगठन ने 21 अक्टूबर को आयोजित करने का फैसला लिया है। भारतीय दूतावासों के बाहर ये रैलियां होंगी, जिनमें भारत के खिलाफ एजेंडा चलाने वाला संगठन इन देशों से मांग करेगा कि भारतीय खुफिया नेटवर्क को अपने यहां खत्म करें। हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में हत्या का आरोप खालिस्तानी भारत पर लगा रहे हैं। यही नहीं जस्टिन ट्रूडो ने भी जब भारत पर आरोप लगाया तो रिश्ते ही बिगड़ गए।
अब फिर से खालिस्तानी ऐसी हिमाकत करने वाले हैं, जो भारत समेत कई देशों पर अपना असर डालेंगे। यानी भारतीय विदेश नीति के लिए एक बार फिर से मुश्किल वक्त होगा और कठिन फैसला लेना पड़ सकता है। सिख्स फॉर जस्टिस का सरगना खालिस्तानी गुरपतवंत सिंह पन्नू है, जिस पर पंजाब, दिल्ली समेत भारत में कई जगहों पर दर्जनों केस दर्ज हैं। गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी करके खालिस्तान समर्थकों से जुटने की अपील की है। हाल ही में गुरपतवंत ने कनाडा को लेकर भी एक वीडियो जारी किया था और वहां से हिंदू समुदाय के लोगों को निकल जाने की धमकी दी थी।
साभार लाइव हिन्दुस्तान