खालिस्तानी पन्नू ने फिर दी गीदड़-भभकी, सीआरपीएफ स्कूलों के बंद का आह्वान, अमित शाह पर इनाम
नई दिल्ली। खालिस्तानी आतंकवादी गुरपंतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फिर गीदड़-भभकी दी है। पन्नू ने इस बार सीआरपीएफ स्कूलों के बंद का आह्वान किया है। इसके अलावा उसने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की विदेश यात्रा के बारे में खुफिया जानकारी देने वाले के बारे में इनाम का भी ऐलान किया है। गौरतलब है अमित शाह केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के सर्वेसर्वा हैं। पन्नू का बयान उस वक्त आया है जब दिल्ली के रोहिणी स्थित स्कूल में धमाके के लिए खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स ने जिम्मेदारी ली है।
खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने कहा है कि केंद्रीय गृहमंत्री सीआरपीएफ के मुखिया हैं। वही हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के लिए लोगों को हायर करने और न्यूयॉर्क में उसकी हत्या की साजिश रचने के लिए जिम्मेदार हैं। पन्नू ने धमकी दी है कि अमित शाह के विदेश दौरे के बारे में जो भी खुफिया जानकारी देगा, उसे एक मिलियन डॉलर का इनाम दिया जाएगा। इसके अलावा पन्नू ने छात्रों और पैरेंट्स से सीआरपीएफ स्कूलों के बहिष्कार की अपील की है। उसका कहना है कि सीआरपीएफ अमृतसर में गोल्डन टेम्पल पर हमले के लिए जिम्मेदार है। उसका कहना है कि सीआरपीएफ ही 1984 में सिख दंगों के लिए भी जिम्मेदार है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान