अमेरिकी गुरुद्वारे में खालिस्तानियों ने भारतीय राजदूत से की धक्का-मुक्की, बोले- अब पन्नू को मारने की योजना बना रहे
नई दिल्ली. भारत के खिलाफ लगातार बयानबाजी करने वाला खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने इस बार अपने समर्थकों के जरिए नापाक हरकत की है. पन्नू ने न्यूयॉर्क स्थित गुरुद्वारे में अपने समर्थकों को भेजकर भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू के साथ धक्का-मुक्की कराई. इससे पहले ब्रिटेन में भी खालिस्तानी समर्थकों ने गुरुद्वारे के बाहर भारतीय राजदूत के साथ इसी तरह से बदसलूकी की थी.
ताजा मामला न्यूयॉर्क स्थित गुरुद्वारे का है, जहां भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू पहुंचे थे. यहां पहले से ही मौजूद खालिस्तानियों ने उनके साथ धक्का-मुक्की करने की भी कोशिश की. इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें खालिस्तानी समर्थक कह रहे हैं कि आपने हरदीप सिंह निज्जर का कत्ल किया और अब पन्नू को मारने की योजना बना रहे हैं.
न्यूयॉर्क के हिक्सविले गुरुद्वारे में खालिस्तान समर्थकों का नेतृत्व करने वाले हिम्मत सिंह ने इस दौरान हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने का आरोप लगाते हुए राजदूत संधू से बदसलूकी की. निज्जर सरे गुरुद्वारे का अध्यक्ष होने के साथ-साथ खालिस्तान जनमत संग्रह का कनाडाई समूह का कॉर्डिनेटर था.
साभार आज तक