खनियाधाना पुलिस द्वारा मृतक को प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिये मजबूर करने के अपराध क्रमांक 480/2025 मे फरार आरोपी प्राणसिहं कुशवाह को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया
17.09.2025 को सूचनाकर्ता धनीराम कुशवाह पुत्र बाबूलाल कुशवाह उम्र 45 साल निवासी ग्राम देवखो थाना खनियाधाना ने थाना उपस्थित आकर सूचना दी कि मै जाते हुये देखा कि मेरे चचेरे भाई रामसेवक पुत्र कपूरचन्द कुशवाह उम्र 35 साल निवासी ग्राम देवखो थाना खनियाधाना ने गांव के बाहर सरकारी मिडिल स्कूल के पीछे आम के पेड पर रस्सी से फांसी लगाकर लटका हुआ है। उक्त सूचना पर मर्ग क्रमांक 54/2025 धारा 194 बीएनएसएस का कायम कर जांच मे लिया गया।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन, श्री संजीव मुले अति.पुलिस अधीक्षक शिवपुरी तथा श्री प्रशांत शर्मा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग पिछोर के मार्गदर्शन मे की गई जांच पर से पाया गया की मृतक रामसेवक कुशवाह पुत्र कपूरचन्द कुशवाह उम्र 35 साल निवासी ग्राम देवखो एवं प्राण सिंह कुशवाह पुत्र गुलाब सिंह उम्र 30 साल और खिन्दू राजा उर्फ गजेन्द्र राजा चौहान पुत्र हनुमंत सिंह राजा चौहान निवासीगण ग्राम देवखो द्वारा प्रताड़ित करने से मृतक रामसेवक कुशवाह के द्वारा आत्महत्या करना पाया गया। मर्ग जांच पर से अपराध क्रमांक 480/2025 धारा 108, 3(5) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया दौराने विवेचना आरोपी प्राण सिंह कुशवाह को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय खनियाधाना पेश किया गया। जेल वारंट प्राप्त होने पर उप जेल पिछोर दाखिल किया गया।
दीपक परमार

