थाना खनियांधाना पुलिस द्वारा 100 लीटर अवैध शराब कीमती 15000 रुपए की जप्त कर आरोपी  जयपाल को गिरफ्तार किया

  • Share on :

दैनिक रणजीत टाइम्स संवाददाता जगदीश पाल

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी  अमनसिंह राठौड के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ एवं  शराब की रोकथाम आदेशित किया गया था एवं जीरो टोलरेंस के निर्देश दिये थे उक्‍त आदेश के पालन में  अति. पुलिस अधीक्षक  के निर्देशन मे, एस.डी.ओ.पी. अनुभाग पिछोर के मार्गदर्शन  में दिनांक 15.01.2025 को   रात्रि को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम नदनवारा नहर की पुलिया के पास एक व्यक्ति दो प्लास्टिक की  कैनों में देशी हाथ भट्टी की शराव रखे खडा है मुखविर की सूचना पर से मय फोर्स के मुखविर के बताये स्‍थान ग्राम नदनवारा की नहर की पुलिया के पास पहुंचे तो  एक व्‍यक्ति दो नीले रंग की प्‍लास्टिक की कैनो के  पास खडा दिखा  जिसने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे हमराही फोर्स  की मदद से घेरकर पकडा नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम  जयपाल पुत्र छोटेराजा उर्फ भगवतसिह बुंदेला उम्र 30 साल निवासी ग्राम रिछाई  थाना   खनियाधाना जिला शिवपुरी का होना बताया तथा पास मे रखी दो प्लास्टिक की कैनों के संबंध मे पूछताछ की तो उसने बताया कि मैं दोनो केनों मे हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब बेचने के लिये ले जा रहा था तथा दोनो केनों के ढक्कन खोलकर चैक किया तो उनमे देशी हाथ भट्टी की बनी कच्‍ची शराब 50-50 लीटर कुल 100 लीटर कीमती करीबन 15000 रुपये होना पाई गई । जयपाल ठाकुर  से उक्त शराब के बारे मे बैध लायसेंस चाहा तो न होना बताया, तब आरोपी  जयपाल ठाकुर से उक्‍त अबैध देशी हाथ भट्टी की बनी कच्‍ची शराव की दो प्‍लास्टिक    कैनो को अपराध धारा  34(2) आबकारी एक्ट में जप्‍त कर आरोपी जयपाल ठाकुर  को विधिवत गिरफ्तार किया गया है ।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper