खरगोन में बवाल: आदिवासी नेता की पिटाई का वीडियो वायरल होने पर भड़के लोग, झिरनिया की शासकीय शराब दुकान में ₹5 लाख की तोड़फोड़
खरगोन। आदिवासी नेता के साथ मारपीट हुई तो बदले में शासकीय कंपोजिट शराब दुकान में तोड़फोड़ कर दी गई। दोनों घटनाओं के वीडियो वायरल हुए हैं। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में आदिवासी नेता के साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद झिरनिया स्थित शासकीय कंपोजिट दुकान पर जमकर तोड़फोड़ कर दी गई। भीकनगांव के एसडीओपी राकेश आर्य ने बताया कि गुरुवार को दुपहिया वाहन पर कथित तौर पर शराब के अवैध परिवहन को लेकर आदिवासी नेता मगन यादव और जगदीश का विवाद हो गया था। इस पर शराब का अवैध परिवहन करने वालों ने मगन जाधव की पिटाई कर दी थी।
पुलिस ने मगन की शिकायत पर सोनू, सत्या और आकाश समेत कुछ अन्य लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था। उन्होंने बताया कि आज नामजद तीन लोगों को हिरासत में भी ले लिया गया है। उन पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी अध्यारोपित की जा रही है।
उन्होंने बताया कि पिटाई का वीडियो वायरल होने के उपरांत करीब 20 लोगों की भीड़ ने गुरुवार रात्रि झिरनिया स्थित शासकीय कंपोजिट दुकान पर हमला बोल दिया और करीब 5 लाख रुपए मूल्य की शराब की क्षति पहुंचाई। उन्होंने बताया कि तोड़फोड़ करने वालों को आईडेंटिफाई किया जा रहा है।
आबकारी विभाग के एसडीओ सजेंद्र मोरी ने बताया कि विभाग द्वारा शासकीय शराब दुकान का निरीक्षण कर नुकसान का पंचनामा बनाया गया है। विभाग अपनी रिपोर्ट जिला कलेक्टर और कमिश्नर को प्रेषित कर रहा है। इसके साथ ही प्रकरण भी दर्ज कराया जाएगा।
एसडीओपी राकेश आर्य ने बताया कि घटना को लेकर आदिवासी संगठन कार्रवाई की जानकारी लेने के लिए आज झिरनिया के थाने पर भी पहुंचे। उन्हें प्रकरण दर्ज होने की जानकारी देकर आवश्यक कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया गया है। उधर पुलिस अधीक्षक रवींद्र वर्मा ने बताया कि तोड़फोड़ के मामले की जांच जारी है, इस पर भी विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
साभार नवभारत टाइम्स

