भव्य फागुन महोत्सव में सजेगा खाटू श्याम का दरबार
दीपक तोमर खरगोन ब्योरो चीफ
मंडलेश्वर। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 8 मार्च शनिवार की शाम से देर रात तक मंडलेश्वर के स्कूल मैदान पर खाटू श्याम के भक्त भव्य फागुन महोत्सव में खाटू श्याम का दरबार सजाकर भक्ति करेंगे।खाटू भक्त राहुल केडिया और राजेश अग्रवाल ने बताया कि मंडलेश्वर में खाटू श्याम के भक्त 2018 से खाटू का भव्य दरबार सजा रहे है इस वर्ष भी बाबा का दरबार सजाया जाएगा जहां अलबेली सरकार माचलपुर से पधारेंगे जिनका श्रंगार किया जाएगा स्कूल ग्राउंड पर भव्य दरबार सजेगा जहां बाबा को 56 भोग लगाकर इत्र वर्षा की जाएगी। भजन संध्या में टाटा नगर झारखंड के भजन गायक अनुभव अग्रवाल और नागपुर की निहारिका पुरोहित भजनों की प्रस्तुति देगी 08 मार्च को होने वाले फागुन महोत्सव और भजन संध्या में खाटू श्याम को सादर आमंत्रित करने के लिए गत दिनों मंडलेश्वर से श्याम भक्तों का एक दल खाटू पहुंचा और वहां खाटू श्याम को निमंत्रण देकर पधारने की प्रार्थना की।