महाकाल की शरण में पहुंचे केएल राहुल, आईपीएल में जल्द खेलते आएंगे नजर
नई दिल्ली। भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल आईपीएल 2024 से ठीक पहले उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर गए, जहां उन्होंने महाकाल के दर्शन किए और पूजा अर्चना की। केएल राहुल आईपीएल में जल्द खेलते हुए नजर आएंगे। वे चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सिर्फ पहला मैच ही खेल पाए थे। इसके बाद इलाज के लिए लंदन गए और आईपीएल की तैयारी शुरू करने से पहले वे मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकाल लोक गए। वे पहले भी महाकाल के दर्शन कर चुके हैं, लेकिन उस समय वे अपनी पत्नी आथिया शेट्टी के साथ वहां गए थे।
विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल इस बार महाकाल के दर्शन करने अपने माता-पिता के साथ पहुंचे। उन्होंने भस्म आरती में हिस्सा लिया और इसके बाद वहां से निकल गए। वे जल्द लखनऊ सुपर जाएंट्स के साथ जुड़ने वाले हैं, क्योंकि टीम का पहला मैच जयपुर में है। ऐसे में माना जा रहा है कि केएल राहुल लखनऊ की बजाय सीधे जयपुर में टीम से जुड़ेंगे। हालांकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि केएल राहुल का प्लान क्या है और क्या उनको आईपीएल 2024 के लिए फिटनेस सर्टिफिकेट मिल गया है? वे हाल ही में लंदन से लौटे हैं।
साभार लाइव हिन्दुस्तान