क्षत्रिय दाँगी समाज का “दाँगी उत्कर्ष – 2025” प्रतिभा सम्मान एवं मिलन समारोह
ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर। इंदौर के माणिकबाग रोड स्थित स्थित गुरु अमरदास हॉल में क्षत्रिय दाँगी समाज द्वारा दाँगी उत्कर्ष 2025 के अंतर्गत एक प्रतिभा सम्मान एवं मिलन समारोह का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न किया गया है। इस अवसर पर समाज की 150 से अधिक प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में समाज और देश का नाम रोशन किया है।
क्षत्रिय युवा दाँगी समाज के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर रवि दांगी ने बताया कि समाज के लिए यह पहला अवसर रहेगा जिसमें एक साथ 150 से अधिक प्रतिभाओं का सम्मान किया गया है।जिसमे IPS शुभम दांगी और IPS शिद्धार्थ दांगी IARS दीपक दांगी IRS सिद्धांत दांगी लेफ्टिनेंट सत्यम दांगी लेफ्टिनेट अविसेक दांगी , इंटरनेशनल खिलाड़ी और एकलव्य पुरस्कार से सम्मानित रितिका दांगी , आस्था दांगी आदि कई दांगी समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया ।साथ में इस कार्यक्रम में समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष हजारीलाल दांगी जी एवं राष्ट्रीय और प्रदेश स्तरीय सामाजिक संगठन के पदाधिकारी भी शामिल रहे । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से इंदौर और आसपास में रह रहे सामाजिक समाजजन एवं अध्ययनरत छात्र छात्राएँ शामिल हुए । रवि दांगी ने बताया इस कार्यक्रम का नाम दाँगी उत्कर्ष – 2025 रखा गया जिसका उद्देश्य समाज में एकता, शिक्षा, संस्कार और सम्मान का मिलन ।
इस दौरान माधवसिंह जी दांगी एवं पूर्व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त डॉ हीरालाल दांगी (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष) शिरोमणि दांगी रामचंद्र दांगी राष्ट्रीय संरक्षक, पूर्व विधायक ब्यावरा ठाकुर ओम दांगी एडवोकेट तोरण सिंह दांगी (प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विदिशा गुरु प्रसाद जी दांगी ओर अन्य समाजजन शामिल हुए एवं इंदौर स्थित सर्वोत्तम कोचिंग संस्थाओं के संचालक गण एवं कार्यक्रम की मीडिया को कवरेज गुरु प्रसाद दांगी (मध्य प्रदेश पुलिस, एवं राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी क्षत्रिय दांगी/डांगी संघ भारत) की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।