मजदूर नेता जगदीश राजकमल की मेहनत लाई रंग एवं मजदूरों को मिला अपना हक
आदित्य शर्मा
इंदौर। प्लेथिको फार्मास्यूटिकल लिमिटेड दवाई कंपनी कलारिया मांगलिया पोलोग्राउंड जो की सन् 2018 में मालिक द्वारा अवैध रूप से बंद कर दी गई थी जिसमें तीनों प्लांट के लगभग 600 से 700 श्रमिक एवं कर्मचारी और स्टाफ एका एक बेरोजगार हो गए थे उन सभी का वेतन पीएफ बोनस ग्रेच्युटी एवं अन्य बकाया राशि कुछ भी नहीं दी गई थी इन सभी का हक अधिकार दिलाने के लिए फार्मास्यूटिकल ड्रग्स एवं केमिकल मजदूर संघ इंटक युनियन के संरक्षक वरिष्ठ मजदूर नेता मध्यप्रदेश इंटक के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय श्री श्यामसुंदर यादव द्वारा मजदूर यूनियन के महामंत्री श्री जगदीश राजकमल को केस लड़ने के लिए अधिकृत किया था हाई कोर्ट इंदौर में केस लगाया गया था इस केस की पैरवी प्रसिद्ध जाने माने एडवोकेट धीरज सिंह पवार ने की माननीय न्यायधीश महोदय सुबोध अभंकरजी ने 10 दिसंबर 2024 को श्रमिकों के हक में आदेश पारित किया एवं मध्यप्रदेश के परिसीमापक लिक्विडेटर श्री व्योमेश सेठ को मजदूरों का बकाया वेतन पीएफ ग्रेच्युटी एवं अन्य बकाया देनदारीयो को शीघ्र देने का आदेश दिया है जिसकी राशि सभी श्रमिकों को सन 2025 मे मिलेगी इससे श्रमिकों में अत्यंत ही खुशी का माहौल है इस खुशी के उपलक्ष में आज श्रम शिविर इंदौर पर यूनियन पदाधिकारी एवं श्रमिकों द्वारा श्री श्यामसुंदर यादव जी का सम्मान स्वागत किया गया इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में श्रमिक भाई बहन उपस्थित हुए सर्वप्रथम श्री श्यामसुंदर यादव जगदीश राजकमल लक्ष्मीनारायण पाठक दिलीप चौहान विनोद अवस्थी ने विघ्नहर्ता श्री गणेश जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पूज्य गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण किया इस अवसर पर मुख्य रूप से राकेश त्रिपाठी गुड्डू भैया सोहन सिंह चौहान विनोद अवस्थी जयपाल सिंह चौहान मुकेश नागर राकेशचंद त्रिपाठी विद्या वर्मा मीना राजौले सुनीता गवरकर किरण वर्मा एवं बड़ी संख्या में श्रमिकगण मौजूद थे एवं इस अवसर पर यूनियन के महामंत्री श्री जगदीश राजकमल ने न्यायाधीश महोदय एडवोकेट धीरज पवार साहब एवं वरिष्ठ श्रमिक नेता आदरणीय श्यामसुंदर जी का यूनियन की ओर से धन्यवाद प्रेषित किया दिया एवं सभी श्रमिकजन का आभार व्यक्त किया।