माचक नदी पर पुल का अभाव, स्कूली बच्चों की जान पर बन आया खतरा

  • Share on :

हरदा, मध्यप्रदेश 
ब्यूरोचीप- वीरेंद्र चौहान 
हरदा जिले के रतनपुर क्षेत्र के ग्राम मगरधा के बच्चों को शिक्षा पाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार करनी पड़ रही है। पांचवी कक्षा तक की पढ़ाई गांव में होती है, लेकिन आगे की पढ़ाई के लिए बच्चों को रोजाना माचक नदी पार कर मगरदा जाना पड़ता है।
नाव में छेद, हर सफर खतरनाक
नदी पार करने के लिए बच्चों को नाव का सहारा लेना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि यह नाव जर्जर हो चुकी है और उसमें कई जगह छेद हो गए हैं, जिससे पानी भर जाता है। इस वजह से बच्चों का सफर और भी खतरनाक हो गया है।

कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
ग्रामीणों और बच्चों ने बताया कि कई बार प्रशासन को इस समस्या से अवगत कराया गया है, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। नदी पार करते समय बच्चों की जान पर हर दिन खतरा मंडराता रहता है।

इस मामले में जयस के पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश ककोडिया ने भी चिंता व्यक्त की है और प्रशासन से तुरंत ठोस कदम उठाने की मांग की है, ताकि बच्चों की शिक्षा का रास्ता सुरक्षित हो सके।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper