मिनी गोवा कहे जाने वाले हनुमंतिया टापू सहित ओंकारेश्वर में नए साल पहुंचेगे लाखों सैलानी

  • Share on :

खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में स्थित मिनी गोवा कहे जाने वाले हनुमंतिया टापू पर नए साल के जश्न की जोरदार तैयारी है। वहीं ओंकारेश्वर में भी लाखों भक्तों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। इसे देखते हुए प्रशासन ने पुख्ता तैयारी की है। 
प्रदेश ही नहीं देश और दुनिया में रविवार देर रात नए साल की आमद का जश्न मनाया जाएगा। इसको लेकर हर कोई अभी से तैयारियों में लगा हुआ है। तो वहीं ऐसे समय में कुछ शरारती तत्व भी होते हैं जो अपनी शरारत से ऐसे जश्न के माहौल को खराब करने की कोशिश भी करते दिखते हैं। मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में ऐसे ही शरारती तत्वों के लिए पुलिस और प्रशासनिक व्यवस्था भी चाक चौबंद है । इसके साथ ही नए साल का जश्न मनाने जिले के मिनी गोवा कहे जाने वाले हनुमंतिया टापू पर भी सैलानियों का भारी मात्रा में जमावड़ा रहता है, तो वही यहां मौजूद टेंट सिटी में रहकर सैलानी नए साल के पहले दिन के उगते हुए सूरज को देखने का आनंद लेने के लिए भी उमड़ते हैं, इसको लेकर भी यहां प्रशासनिक व्यवस्थाएं की गई हैं। तो वहीं नए साल की शुरुआत में भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लेने ओंकारेश्वर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं।
खंडवा जिले में नए साल का जश्न मनाने के लिए हर कोई तैयार है तो वहीं इस जश्न के दौरान चौक चौराहों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वालों के लिए पुलिस की व्यवस्था भी तैयार है। जिला प्रशासन ने ऐसे में शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के लिए ब्रीथ एनालाइजर से वाहन चेकिंग की व्यवस्था की है, तो वहीं ओवर स्पीड से गाड़ियां चलाने वालों के लिए कई सारे वाहन चेकिंग पॉइंट्स बनाकर ऐसे लोगों का चालान काटने की भी व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही नए साल के पहले उगने वाले सूरज को देखने के लिए हनुमंतिया में चल रहे जल महोत्सव में पहुंचे सैलानियों के लिए भी पुख्ता सुरक्षा व्यवस्थाएं की गई हैं। वहीं ओंकारेश्वर में भगवान ओमकार का आशीर्वाद लेकर अपने नए साल की शुरुआत करने के लिए उमड़ने वाली भारी भीड़ के लिए भी जिला प्रशासन ने वाहन पार्किंग से लेकर क्राउड कंट्रोल और मंदिर परिसर में सुचारू दर्शन व्यवस्था के लिए भी बेहतर एक्शन प्लान बनाकर श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्था देने की कोशिश की है।
हनुमंतिया में रहेगी पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था
नए साल का जश्न मनाने भारी मात्रा में पर्यटन स्थल हनुमंतिया में उमड़ने वाली भीड़ के लिए की जा रही व्यवस्थाओं को लेकर बात करते हुए खंडवा के एडिशनल एसपी महेंद्र तारणेकर ने बताया कि हर वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था लगाई जा रही है। यहां टेंट सिटी है, जिसके लिए अलग से सुरक्षा व्यवस्था के डिमांड की गई थी । वहां भी हमने पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था लगाई है । लगभग 100 टेंट है, तो वहां पर भी व्यवस्था लगाना सुनिश्चित किया है। 
ब्रीथ एनालाइजर से करेंगे हुड़दंगियों को चेक
तारणेकर ने बताया कि न्यू ईयर के जश्न में कुछ लोग शराब पीकर हुड़दंग भी करते हैं। तो उनके लिए हमने जगह-जगह चेक पोस्ट भी लगाए हैं और हमारी लगातार चेकिंग भी चलेगी और वाहन चेकिंग भी चलेगी। इसके अलावा ब्रीथ एनालाइजर से भी हम चेक करेंगे, और स्पीड कंट्रोल भी हम लोग करेंगे।
ओंकारेश्वर मंदिर में इस तरह रहेगी व्यवस्थाएं
वहीं नए साल में ओंकारेश्वर मंदिर में उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को संभालने के लिए की जा रहीं प्रशासनिक व्यवस्थाओं को लेकर बताते हुए खंडवा एडिशनल एसपी महेंद्र तारणेकर ने बताया कि ओंकारेश्वर में नए साल के लिए हमने काफी बल्क में व्यवस्थाएं की हैं, क्योंकि उस दिन मंदिर में करीब एक से सवा लाख लोगों का हब रहता है। उसमें भी ट्रैफिक व्यवस्था में प्रायः पुलिस को परेशानी का सामना करना पड़ता है। हमने ट्रैफिक व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, कहां से कहां वाहन रोकना है, कहां पार्क करना है, और मंदिर में हमारी किस प्रकार की व्यवस्था रहेगी, और उसमें कौन-कौन से पॉइंट रहेंगे और हमारा बल किस प्रकार काम करेगा। उनका बंदोबस्त करने के लिए हमने सुचारू रूप से व्यवस्था सुनिश्चित की है। लगभग हमारे द्वारा ओंकारेश्वर में 500 से अधिक का बल लगाया गया है।
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper