ललित मोदी ने भारतीय पासपोर्ट सरेंडर करने के लिए दिया आवेदन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी ने भारतीय पासपोर्ट को सरेंडर करने के लिए आवेदन कर दिया है। उन्हें वनुआतु की नागरिकता मिल गई है। ललित मोदी मनी लॉन्ड्रिंग औऱ विदेशी मुद्रा कानूनों के उल्लंघन के आरोपी हैं। एजेंसियों से बचने के लिए वह 2010 में ही भारत छोड़कर भाग गए थे। वहीं अब किसी और देश की नागरिकता मिलने के बाद ललित मोदी का प्रत्यर्पण और भी मुश्किल हो गया है। जिस देश की नागरिकता मिलने का दावा किया गया है वह एक छोटा सा देश है जो कि प्रशांत महासागर के एक द्वीप में ही फैला हुआ है। प्रत्यर्पण संधि के मामलों में यह देश पहले से ही कुख्यात है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा, ‘उसने लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में अपना पासपोर्ट जमा करने के लिए आवेदन किया है।’ माना जा रहा है कि ललित मोदी लंबे समय से लंदन में ही रह रहा है। जिस तरह से मेहुल चोकसी ने एंटीगुआ की नागरिकता ले ली थी उसी तरह का दांव ललित मोदी ने भी खेला है। अंतरराष्ट्रीय सूत्रों के मुताबिक ललित मोदी को 30 दिसंबर 2024 को ही वनुआतु की नागरिकता मिल गई थी।
साभार लाइव हिन्दुस्तान