विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर आयोजित
गोटेगांव न्यायालय की तहसील विधिक सेवा समिति द्वारा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नरसिंहपुर (मप्र) के निर्देश अनुसार दिनांक 23.6.2025 को नगर के मुरलीधर स्कूल में विद्यार्थियों हेतु मौलिक अधिकार एवं मूल कर्तव्य के संबंध में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया आयोजित कार्यक्रम में तहसील विधिक सेवा समिति गोटेगांव के अध्यक्ष न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री साक्षी शुक्ला द्वारा आयोजित शिविर में उपस्थित विद्यार्थियों को भारत के संविधान में निहित मूल अधिकार जैसे 1 समानता का अधिकार, 2 स्वतंत्रता का अधिकार, 3 शोषण के खिलाफ स्वतंत्रता का अधिकार,4 धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार,5 संस्कृति एवं शैक्षिक अधिकार,6 संवैधानिक उपचारों का अधिकार एवं संविधान में निहित मूल कर्तव्य के बारे में बताया गया साथ ही पास्को अधिनियम एवं दिनांक 1.7.2024 को लागू की गई नई धाराओं की जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रदत्त की गई इसके साथ मोटर व्हीकल एक्ट सोशल मीडिया के सदुपयोग एवं दुरुपयोग के विषय में जानकारी प्रदान की गई एवं विद्यालय में उपस्थित समस्त छात्रों को भविष्य में आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया गया साथी साथ ही न्यायधीश महोदय द्वारा छात्र-छात्राओं को उनके क्षेत्र अधिकारों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम के अंत में छात्र-छात्राओं को उनके भविष्य में आगे बढ़ाने की शुभकामनाएं देते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। आयोजित कार्यक्रम में तहसील विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री साक्षी शुक्ला,प्रधान अध्यापक एवं उनके समस्त स्टाफ न्यायालयीन एवं विधिक सेवा कर्मचारी पैरालीगल वालंटियर साहिल मेहरा मनोज चौधरी एवं समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।