विधिक साक्षरता शिविर संपन्न
दैनिक रणजीत टाइम्स संवाददाता जगदीश पाल
पिछोर (शिवपुरी) पिछोर अनुविभाग अंतर्गत नालसा जागृति एवं आगामी नेशनल लोक अदालत 13 सितम्बर 2025 की जागरूकता के अंतर्गत ग्राम गजोरा एवं ग्राम लभेडा में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार माननीय न्यायालय तथा मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेंद्र प्रसाद सोनी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला शिवपुरी, श्रीमती रंजना चतुर्वेदी के निर्देशानुसार तथा अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति पिछोर के मार्गदर्शन में नालसा जागृति एवं आगामी नेशनल लोक अदालत दिनांक 13 सितंबर 2025 की जागरूकता के अंतर्गत दिनांक 8 सितंबर 2025 को ग्राम गजोरा में तथा दिनांक 9 सितंबर 2025 को ग्राम लभेड़ा में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन विधिक कर्मचारी धर्मेंद्र राजोरिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकास विश्वकर्मा अतिरिक्त व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खंड पिछोर के द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया। विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर के माध्यम से विकास विश्वकर्मा अतिरिक्त व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड पिछोर के द्वारा विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर के माध्यम से नालसा जागृति एवं लोक अदालत के अंतर्गत नेशनल लोक अदालत के लाभ, मुकदमा पूर्व विद्युत के प्रकरणों में छूट, एवं बैंक के प्रकरणों में ब्याज में छूट नियमानुसार दिया जाना व्यक्त किया। इसके साथ ही न्यायालय में लंबित आपसी विवाद लड़ाई झगड़ा प्रकरणों में दोनों पक्षों की आपसी सहमति से नेशनल लोक अदालत में प्रकरण का निराकरण करवाए जाने की अपील की।
शिविर में विधिक सेवा समिति के धर्मेंद्र राजोरिया, पैरालेगल वॉलिंटियर्स भानु प्रताप, ग्राम लभेड़ा के सरपंच का लड़का अंकुश लोधी उपस्थित रहे। जिसमें गजोरा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 25 तथा लभेड़ा 40 लाभान्वित व्यक्तियों की संख्या रही।

