ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर तेज बारिश संभव

  • Share on :

नई दिल्ली. मॉनसून अपने अजीब ओ गरीब रंग दिखा रहा है. कुछ राज्यों में आफत की बारिश बरस रही है तो कहीं बारिश तरसा रही है. कृषि पर आधारित ये देश कम बारिश से कई तरह की परेशानियों से जूझ सकता है. वहीं हद से ज्यादा बारिश भी जमीन या फसलों के लिए ठीक साबित नहीं होती. कई राज्य अब भी ऐसे हैं, जिन्हें मूसलाधार बारिश का इंतजार है. वहीं कई बाढ़ और मौसम के कहर से जूझ रहे हैं. आइये जानते हैं, आज कहां-कहां बारिश का अलर्ट है.
मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, आज (11 जुलाई) ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर तेज बारिश संभव है. पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, बिहार, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, कोंकण व गोवा, तटीय कर्नाटक और अंडमान व निकोबार द्वीप समूह में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
वहीं, राजस्थान, गुजरात, पश्चिम मध्य प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की वर्षा की संभावना है. मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में अगले 24 घंटों के बाद बारिश की तीव्रता में बढ़ोतरी हो सकती है.
राजधानी दिल्ली में आज बारिश के साथ आंधी की संभावना है. हालांकि इसके बहुत तेज होने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने आज दिल्लीवालों के लिए किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया है. कुछ ऐसा ही मौसम उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहने वाला है. यहां दिनभर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे तथा गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है.
साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper