लिटिल फीट स्कूल का पहला वार्षिक समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न
इंदौर: लिटिल फीट स्कूल ने अपना पहला वार्षिक समारोह 23 दिसंबर को बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया। इस अवसर पर स्कूल के नन्हे छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों की मासूमियत और प्रतिभा ने सभी के दिल जीत लिए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री सुभाष जी शर्मा (सरकारी ठेकेदार एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, अखिल भारतीय समाचार पत्र संघ, नई दिल्ली) सहित विशेष अतिथि श्री बाल मुकुंद जी शर्मा (सेवानिवृत्त कृषि विभाग सहायक ग्रेड-2) और माननीय अतिथि श्री जसवंत सिंह जी ठाकुर (किसान) ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
स्कूल निदेशक श्री मनीष व्यास ने अपने प्रेरणादायक भाषण में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किस प्रकार स्कूल बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित है। प्रधानाचार्य श्रीमती तनु व्यास ने शिक्षकों की मेहनत और समर्पण के प्रति आभार व्यक्त किया, जिनकी बदौलत स्कूल के नन्हे-मुन्नों का भविष्य उज्ज्वल हो रहा है।
कार्यक्रम का समापन उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ। सभी उपस्थित अभिभावकों और मेहमानों ने स्कूल की तारीफ की और इसका हिस्सा बनने पर गर्व महसूस किया। यह वार्षिक समारोह लिटिल फीट स्कूल के लिए एक नई शुरुआत का प्रतीक बन गया।
रिपोर्ट: दीपक वाडेकर
रणजीत टाइम्स