नन्ही जीवा वर्मा ने बनाये कराटे में कीर्तिमान
महू न्यूज़..... जितेन्द्र वर्मा
महू की छोटी सी उम्र और गजब की प्रतिभा की धनी रजक समाज की गौरव बनी जीवा वर्मा श्री एकेडमी कोदरिया की छात्रा और नितिन-स्वाति वर्मा की पुत्री एवं रविंद्र बाथम की नातिन है। कराटे में गजब का प्रदर्शन किया है महाराष्ट्र समाज कराटे एसोसिएशन की तरफ से प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेते हुए वर्ष 2025 में जेपनीस शोटोकन कराटे एसोसिएशन की तरफ से जीवा को व्हाइट बेल्ट से सम्मानित किया गया है साथ ही महू कराटे एसोसिएशन द्वारा कारगिल विजय दिवस पर आयोजित इंटर कराटे चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल, इंटर स्टेट ट्रेडिशनल लाठी स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है और इंदौर जिला कराटे चैंपियनशिप 2025 में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया है। रजक बुंदेला समाज महू के सचिव योगेंद्र सोलंकी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि आज उपलब्धि हमारे समाज के लिए गौरव का विषय है कि छोटी सी उम्र में जीवा का खेलों के प्रति लगाव और कराटे जैसी कठिन स्पर्धा में भाग लेकर समाज का नाम रोशन किया है।

