मध्य प्रदेश पुलिस का 15 दिवसीय जागरूकता अभियान, नशे से दूरी हैं जरूरी
महू से रवि धीमान महू इंदौर
9893701260
स्कूली बच्चों ने बरसते पानी में दिया संदेश, रेली के माध्यम से नशा मुक्ति को लेकर जन जागरूकता जागरण अभियान शुरु
महू, एमपी पुलिस के तत्वाधान में संपूर्ण प्रदेश में नशा मुक्ति के खिलाफ जन जागरण अभियान शुरु किया गया। इस अभियान के माध्यम से पुलिस नशे से क्यों जरूरी है दूरी को लेकर शहर व अंचल में अनेक आयोजनों के माध्यम से लोगों से रूबरू होगी और इस सामाजिक बुराई को जड़ से मिटाने के लिए जन को जागरूक करेगी। मंगलवार को सीबी गर्ल्स स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में राज्य सभा सांसद कविता पाटीदार, विधायक उषा ठाकुर, इंदौर ग्रामीण आईजी अनुराग, डीआईजी निमिष अग्रवाल, एसपी हितिका वासल, एसडीएम राकेश परमार सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में नशे से दूरी हैं जरूरी जन जागरण अभियान का शुभारंभ किया गया। इस दौरान अतिथियों ने नशा मुक्ति जागरूकता को लेकर अपनी बात रखी, खासकर युवा पीढ़ी से किसी भी तरह के नशा आदि से दूर रहने के साथ ही सामाजिक बुराई को जड़ से उखाड़ फेंकने का आव्हान किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यकम के बाद पुलिस द्वारा आयोजित रैली नगर के प्रमुख मार्गों से निकली, जिसमें शामिल छात्र छात्राओं ने विभिन्न स्लोगन लिखे तख्तियों को हाथ में थामे रहे, वही उद्घोष के माध्यम से जन जागरण किया। इस दौरान तेज बारिश के बावजूद रैली में शामिल बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
जीआरपी महू ने भी शुरू किया अभियान
पुलिस के प्रदेश स्तरीय नशे से दूरी हैं जरूरी जन जागरण अभियान के तहत डा आंबेडकर नगर रेलवे स्टेशन व रेलवे परिसर में मंगलवार को जीआरपी पुलिस के तत्वाधान में 15 दिवसीय नशा मुक्ति जागरूकता अभियान शुरु किया गया, इस दौरान रेल यात्रियों व मौजूद लोगों को नशे से दूरी रहने की सलाह दी गई तथा उन्हें जागरूक किया गया। इस मौके पर
नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों की मदद से अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत पखवाड़े तक अनेक आयोजन किए जाएंगे।