इंदौर में मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा नवरात्रि महोत्सव
होगी 10 लाख हवन आहुतियां... 1 करोड़ मंत्र जाप
पूज्यपाद जगतगुरु श्री श्री 1008 आचार्य वसंत विजयानंद गिरिजी महाराज ने की आयोजन को लेकर चर्चा
ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर इस वर्ष नवरात्रि के पावन अवसर पर एक भव्य और अद्वितीय धार्मिक आयोजन का साक्षी बनने जा रहा है। 22 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक लता मंगेशकर ऑडिटोरियम के पास, माणिकचंद वाजपेयी मार्ग, वीआईपी परस्पर नगर, इंदौर में “अति विशाल नवरात्रि महामहोत्सव” का आयोजन किया जाएगा। आयोजन को लेकर शनिवार को आयोजन स्थल पर कृष्णगिरी पीठाधीश्वर पूज्यपाद जगतगुरु श्री श्री 1008 आचार्य वसंत विजयानंद गिरिजी महाराज ने चर्चा की और इस पवन कार्य में शहर के गणमान्य नागरिकों और भक्तों से उपस्थित रहने का आग्रह किया। इस 11 दिवसीय दिव्य आयोजन का मार्गदर्शन कृष्णगिरी पीठाधीश्वर, पूज्यपाद जगतगुरु श्री श्री 1008 आचार्य वसंत विजयानंद गिरिजी महाराज द्वारा किया जा रहा है।
वीओ। उन्होंने कहा कि यहां आने वाले हर भक्त के लिए 11 दिन भोजन प्रसाद रहेगी। यज्ञ में शामिल होने वाले पुरुष को सफेद कुर्ता पजामा और महिला को लाल वस्त्र में आना होगा, तभी उन्हें यज्ञ में बैठने की अनुमति दी जाएगी। इस विशाल और दिव्य आयोजन के लिए सुरक्षा व्यवस्था में भी कोई समझौता नहीं किया जाएगा। बच्चों के लिए खेलकूद और संस्कार केन्द्र, विशेष संत दर्शन एवं सेवा मंच और आयोजन में हज़ारों स्वयंसेवकों की भागीदारी रहेगी। इस आयोजन में 30000 किलो शुद्ध मेवे एवं औषधियां, 20000 किलो पीले, सफ़ेद लाल चंदनादि पवित्र वृक्षों की समिधाएं, 7000 किलो देसी गाय का घी, खजूर, किशमिश, आँवला जैसे दिव्य फल और दुर्लभ जड़ी-बूटियाँ और अन्य दिव्य सामग्री उपयोग में लाई जाएगी, जो इसे अध्यात्म और भव्यता का अनुपम संगम बनाती है।

