स्कूली बच्चों से भरी मैजिक पलटी, 14 बच्चों को आई चोट

  • Share on :

उज्जैन। ग्रामीण क्षेत्रों से बच्चों को लेकर स्कूल जा रही मैजिक रास्ते में संतुलन बिगड़ने के बाद पलटी खा गई। मैजिक में 14 बच्चे सवार थे। सभी को मामूली चोट लगी है। हादसे के बाद चालक भाग निकला। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज किया है।
चिंतामण थाना पुलिस ने बताया कि सुबह ग्राम आकासौदा और बामोर के बीच स्कूली बच्चों से भरी मैजिक पलटने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। हादसा होते ही ग्रामीणों ने मैजिक में सवार बच्चों को बाहर निकाल लिया था और समीप निजी डॉक्टर के क्लीनिक पहुंचा दिया था। 
जांच के दौरान सामने आया कि स्कूली बच्चे आसपास ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले हैं और ग्राम बामोरा स्थित एसजीएम इंग्लिश स्कूल में अध्ययनरत हैं। सभी बच्चे कक्षा चौथी से छठी क्लास के हैं। किसी को भी गंभीर चोट नहीं लगी थी। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद परिजन घर ले गए थे। चिंतामण थाना प्रभारी बल्लू मंडलोई ने बताया कि हादसे के बाद चालक मैजिक छोड़कर भाग निकला था। चालक की तलाश की जा रही है। मामले में उसके खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का प्रकरण दर्ज किया गया है।
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper