महामंडलेश्वर दादू महाराज, महापौर भार्गव व पं. सत्तन होंगे विशेष रूप से सम्मानित
पत्रकार सम्मान समारोह व ‘एक शाम राष्ट्र के नाम’ कार्यक्रम 5 अगस्त को कीमती गार्डन में आयोजित होगा
राजेश धाकड़
इंदौर।सामाजिक संस्था "आदित्य" द्वारा आयोजित भव्य पत्रकार सम्मान समारोह एवं देशभक्ति से ओतप्रोत ‘एक शाम राष्ट्र के नाम’ कार्यक्रम आगामी 5 अगस्त को धार रोड स्थित कीमती गार्डन में आयोजित किया जाएगा।
संस्था के संयोजक सचिन नीमा एवं कार्यक्रम अध्यक्ष दिगंबर जैन समाज के प्रमुख महावीर जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले पत्रकारों का सम्मान करना और राष्ट्रभक्ति की भावना को प्रबल करना है।
इस विशेष अवसर पर महामंडलेश्वर दादू महाराज, इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव, एवं पूर्व विधायक व राष्ट्रकवि पं. सत्यनारायण 'सत्तन' को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन (ताई), मंत्री तुलसीराम सिलावट, पूर्व राज्यमंत्री पं. योगेंद्र महंत, सहित कई गणमान्य जनप्रतिनिधि व समाजसेवी शामिल होंगे।
इसके साथ ही, इंदौर का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करने वाली प्रतिभाओं का भी मंच से सम्मान किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति गीत, कविताएं एवं प्रेरणादायक वक्तव्य प्रस्तुत किए जाएंगे, जो राष्ट्र के प्रति समर्पण, एकता और सेवा की भावना को सशक्त करेंगे।
संस्था ने पत्रकारों, जनप्रतिनिधियों, देशप्रेमियों एवं आम नागरिकों से अपील की है कि वे इस गरिमामयी आयोजन में पधार कर आयोजन को सफल बनाएं और राष्ट्रभक्ति के इस संकल्प में सहभागी बनें।