महाराजा अग्रसेन परमार्थ सेवा समिति द्वारा मकर संक्रांति की उपलक्ष में वितरण किया खिचड़ी एवं हलवा का प्रसाद

  • Share on :

विनोद विनोद सिकरवार के साथ ऋषि गोस्वामी की रिपोर्ट

शिवपुरी । अग्रवाल संगठन रामबाग द्वारा मकर संक्रांति पर्व के उपलक्ष्य में शिवपुरी मै स्थित गुरुद्वारा चौक पर   खिचड़ी एवं हलवा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संगठन के अध्यक्ष  ने सभी अतिथियों को मकर संक्रांति पर्व का महत्व बताते हुए शुभकामनाएं दीं। कहा सामाजिक एकता का संदेश देता है खिचड़ी पर्व।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मै महाराजा अग्रसेन जी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके परान्त सबी श्रद्धालुओं व राहगीरों को खिचड़ी एवं हलवा वितरण किया गया। अतिथियों ने कहा कि शुभफलदायक है मकर संक्रांति का पर्व। बच्चों से लेकर संगठन के सभी सदस्यों की सहभागिता रही है। युवाओं का इस पर्व से जुड़ना और सहयोग करना युवा पीढी में सनातन संस्कृति के प्रति नई दिशा प्रदान करेगी।

इस अवसर पर मुख्य रूप से अजय गुप्ता अध्यक्ष राधेश्याम गर्ग बालाजी राधेश्याम गर्ग भटनागर वाले धीरेंद्र गोयल वाले वीरेंद्र गुप्ता केला देवी पदम जैन कमल गुप्ता मुकेश गुप्ता मुकेश मित्तल मुकेश मित्तल राकेश गर्ग टिल्लू विमल भटनागर आदि उपस्थित थे।

ब्यूरो रिपोर्ट ऋषि गोस्वामी शिवपुरी

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper