महाराष्ट्र चर्मकार समाज इंदौर के भवन में औद्योगिक गतिविधियों के संचालन से समाज परेशान
इंदौर। महाराष्ट्र चर्मकार समाज इंदौर का भवन जो की मल्हार सदन हरसिद्धि इंदौर मैं स्थित है भवन में पूर्व अध्यक्ष व कार्यकारिणी द्वारा समाज भवन के तल घर में व्यवसायिक व गोडाउन कार्य हेतु दुकान को किराए पर दिया था लेकिन पावर हाउस द्वारा नियमों के विपरीत इन्हें 30 किलो वाट का कनेक्शन दिया गया जिसमें दुकान क्रमांक 1 से 18 तक प्लास्टिक का निर्माण किया जा रहा है देश-प्रदेश भर में घटना होने के कारण कल त ल घर में किसी भी औद्योगिक गतिविधियों के संचालक पर रोक लगा दी गई है लेकिन बावजूद इसके हरसिद्धि मल्हार सदन के तल घर में नियमों का दुरुपयोग कर कारखाने को संचालित किया जा रहा है इसकी शिकायत हमने कई बार कलेक्टर कार्यालय महापौर कार्यालय संभवयुक्त कार्यालय विद्युत विभाग पोलो ग्राउंड को भी की लेकिन आज तक जिम्मेदार द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई