महाराष्ट्र पुलिस और इंदौर क्राइम ब्रांच ने पकड़ा शातिर चेन स्नैचर

  • Share on :

रणजीत टाइम्स इंदौर
चेन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाला आदतन शातिर चेन स्नैचर, क्राइम ब्रांच इंदौर एवं महाराष्ट्र पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में धराया। आरोपी थाना सिविल लाइन एवं थाना खदान जिला अकोला महाराष्ट्र के अपराध में छुपकर काट रहा था फरारी। जिसे पुलिस ने धरदबोचा। आरोपी के विरुद्ध इंदौर शहर में 30 से अधिक एवं पूरे देशभर में करीब 60 से अधिक अपराध पहले से  पंजीबद्ध है।

 क्राइम ब्रांच टीम को थाना सिविल लाइन एवं थाना खदान, जिला आकोला (महाराष्ट्र) के अपराध धारा 392 के अपराध में फरार आरोपी के संबंध में जानकारी मिलने पर, आरोपी की पतारसी एवं धरपकड़ के संबंध में निर्देशित किया गया था।  इसी अनुक्रम में क्राइम ब्रांच टीम  को आरोपी के संबंध में मुखबिर के माध्यम से शहर में होने की सूचना प्राप्त हुई। जिस पर क्राइम ब्रांच की टीम ने महाराष्ट्र पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही में आरोपी (1).संजय चोकसे निवासी तिल्लोर खुर्द जिला इंदौर।   घेराबंदी कर पकड़ा,  जो घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था। आदतन आरोपी के द्वारा नए साल में अमरावती जेल से छूटते ही 04 अलग–अलग  स्नैचिन एवं लूट की वारदातो को करना स्वीकार किया हैं, जिसके संबंध में पूछताछ करने सहित अग्रिम वैधानिक कार्यवाही महाराष्ट्र पुलिस के द्वारा की जा रही है। आरोपी ने अमरावती जेल से 01 जनवरी 2024 को छूटते ही 04 अलग–अलग घटनाओं को दिया अंजाम दिया था।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper