माहेश्वरी समाज का स्नेह सम्मेलन और सम्मान समारोह

  • Share on :

ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर। श्री बिजासन क्षेत्र माहेश्वरी समाज द्वारा स्नेह सम्मेलन एवं सम्मान समारोह स्थानीय महेश नगर मांगलिक भवन में प्रसिद्ध समाजसेवी श्री अजय सारडा एवं श्री गोपाल सिंगी के मुख्य आतिथ्य एवं अखिल भारतीय माहेश्वरी युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद सोनी, हिंद रक्षक संगठन के राष्ट्रीय संयोजक एकलव्य सिंह गौड़ समाजसेवी अशोक ईनानी व अजय झंवर के  विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ...
बिजासन क्षेत्र माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष महेश राठी एवं उपाध्यक्ष राजेश मूंदड़ा ने बताया कि इस अवसर पर समाज में उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिए सर्वश्री जयनारायण दम्माणी, लक्ष्मण  माहेश्वरी, राधाकृष्ण सोनी एवं श्री रामकृष्ण लालावत का सम्मान किया गया। सुमधुर महेश वंदना के बीच कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ अतिथियों के करकमलों से भगवान उमा महेश के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ हुआ...अतिथि स्वागत नवनीत सोनी, नंदकिशोर बंग, जयंत मूंदड़ा,राधेश्याम सारडा, मदन बंग, सुनील राठी ने किया... इस अवसर पर समाजसेवी राजेश मुंगड,सत्यनारायण बाहेती बाबु सोडानी, कल्याणमल मंत्री, रजत बेड़िया, घनश्याम लाहोटी, अजय माहेश्वरी, नारायण मालानी,मनोज तोषनीवाल, गोविंद लड्ढा,देवेन्द्र इनानी, घनश्याम काकाणी, पार्षद बरखा  मालू सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थिति थे। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि अजय सारडा ,अतिथि एकलव्य सिंह गौड़ और गोपाल सिंगी ने  समाजजनों को  शिक्षा, चिकित्सा और रोजगार के अवसरों को तलाश कर समाज उत्थान की बात कही। इस अवसर पर  मुख्य अतिथि अजय सारडा ने कहा की  समाज के समक्ष विद्यमान चुनौतियों और समस्याओं का सभी को एकजुट होकर सामना करना होगा। सभी समाजसेवियों ने हमेशा वसुधैव कुटुंबकम की नीति और सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की नीतियों पर चल कर काम किया है। आज हम समाजसेवियों का सम्मान कर गर्व महसूस कर रहे हैं। एकलव्य सिंह गौड़ ने वर्ग विशेष द्वारा चलाए जा रहे लव जिहाद से समग्र हिंदू समाज से सावधान रहने की अपील की... तथा युवतियों के लिए विशेष जन जागरूकता अभियान चलाने का आग्रह किया...कार्यक्रम का संचालन मुकेश सारडा ने किया एवं आभार नंदकिशोर बंग ने माना। स्नेह भोज के साथ आयोजन का विधिवत समापन हुआ।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper