महिला कांग्रेस महू द्वारा मंत्री विजय शाह का पुतला दहन
रिपोर्टर.... जितेन्द्र वर्मा ब्यूरो रिपोर्ट
मध्य प्रदेश कैबिनेट मंत्री श्री विजय शाह द्वारा लाड़ली बहनों को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान के विरोध स्वरूप, मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की नवनियुक्त अध्यक्ष श्रीमती रीना बोरासी सेतिया के निर्देश पर पूरे प्रदेश में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा मंत्री विजय शाह का पुतला दहन किया जा रहा है।
इसी क्रम में महू में तेज़ तर्रार कांग्रेस नेत्री श्रीमती शिखा अमित अग्रवाल के नेतृत्व में स्थानीय धान मंडी चौराहा पर मंत्री विजय शाह का पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर युवा साथियों एवं वरिष्ठ कांग्रेसजनों के साथ बड़ी संख्या में मातृशक्ति भी उपस्थित रही। शिखा अमित अग्रवाल द्वारा बताया गया कि भाजपा के मंत्री विजय शाह द्वारा सत्ता के नशे में मदमस्त होकर पहले भी महू की माटी को कलंकित किया और देश पर प्राणी इच्छावर करने वाली सुना कि हमारी जांबाज बहन करनाल सोफिया कुरैशी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया और फिर रतलाम के कार्यक्रम में सार्वजनिक मंच एवं मीटिंग में भी लाडली बहनों को लेकर आपत्तिजनक बयान देकर उनकी महिला विरोधी मानसिकता का परिचय लगातार दिया जा रहा है और भाजपा द्वारा ऐसे मंत्री को संरक्षण देकर महिला विरोधी मानसिकता को बढ़ावा दिया जा रहा है लेकिन महिलाओं के सम्मान में महिला कांग्रेस हमेशा से है मैदान में हमारी नवनियुक्त ऊर्जावान तेज तर्रार अध्यक्ष रीना बोरासी सेतिया जी ने महिलाओं के विरोध में दिए गए बयान को लेकर पूरे प्रदेश की महिला कांग्रेस नेत्रियों से विजय शाह के पुतला दहन का आह्वान कर आधी आबादी को संकेत दिया है कि उनके सम्मान के लिए महिला कांग्रेस हमेशा से मैदान में थी, है और रहेगी। कार्यक्रम के दौरान मंत्री विजय शाह के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई तथा उनके पुतले को चप्पलों से पीटते हुए पुतला दहन किया गया।
मुख्य रूप से शमा खान, सुशीला दीदी, प्रीति घानेकर, वर्षा साकोरिया, शबनम, अनिता पायल, आमिर खान, अल-अमन खान, सचिन गुप्ता, अमित अग्रवाल, गोविंद शर्मा, अजय धनावत, विक्की मल्होत्रा, गोना प्रीतम वर्मा, आशु पठान सहित अनेक कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

