महिष्मति के विद्वानों ने पद्मश्री को घर जाकर किया सम्मानित
दीपक तोमर
मंडलेश्वर ।श्री श्री सीताराम शिव संकल्प संस्थानम् मंडलेश्वर के पदाधिकारियों ने भागवत कथा मर्मज्ञ पंडित पंकज मेहता और महिष्मति के विख्यात साहित्यकार एवं अखिल निमाड़ लोक परिषद के अध्यक्ष कविराज हरीश दुबे के साथ पद्मश्री जगदीश जोशीला के गृह ग्राम गोगांवा पहुंचकर उनका अभिनंदन कर सम्मानित किया।श्री श्री सीताराम शिव संकल्प संस्थानम के अध्यक्ष दिलीप सिंह चौहान सचिव दीपक पाटीदार एवं महेश पाटीदार ने श्री जोशीला के निवास पर उनका पुष्पमाला अंगवस्त्र और श्रीफल देकर सम्मान किया।इस अवसर पर उन्होंने निमाड़ी बोली के विकास में अपने द्वारा दिए गए योगदान को एक सफल प्रयास बताया आपने कहा कि निमाड़ी को राजभाषा का दर्जा तभी मिल पाएगा जब हर निमाड़ी जागरूक होकर निमाड़ी बोलने में शर्म की बजाय गर्व महसूस नहीं करेगा ।