प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत आवेदन मार्च 2026 तक

  • Share on :

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के क्रियान्वयन संबंधी प्रेसवार्ता सम्पन्न
रिपोर्ट- प्रदीप सिंह बघेल
शहडोल। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना जनजागरूकता हेतु प्रेस कॉन्फ्रेंस कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में आयोजित की गई। प्रेसवार्ता में इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड के जबलपुर हेड श्री समीर शुक्ला ने बताया कि पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मार्च 2026 तक आवेदन आमंत्रित किये गए है। उन्होंने बताया कि आवेदन नजदीकी एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटरशिप जाकर, ऑनलाइन pmuy.gov.in एवं नजदीकी सीएससी सेंटर के माध्यम से कर सकते है। 
उन्होंने  बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए  गरीब परिवारों की महिलाएँ, जिनके परिवार में पहले से कोई एलपीजी कनेक्शन न हो, आवेदक की पात्रता, वंचना, घोषणा पत्र के आधार पर तय की जाएगी और ज़िला उज्ज्वला समिति द्वारा सत्यापित की जाएगी। योजना के लिए ईकेवाईसी फॉर्म (फोटो सहित) (आवेदनसमस्त एलपीजी डिस्ट्रिब्यूटरशिप पर उपलब्ध है, निवास प्रमाण पीओए’ (यदि आधार का निवास स्थान वर्तमान पते से अलग हो), परिवार संरचना दस्तावेज़ ’ (राशन कार्ड/राज्य शासन दारा जारी प्रमाण पत्र, दस्तावेज़), आवेदक तथा परिवार के सभी वयस्क सदस्यों का आधार, बैंक खाता का विवरण, वंचना घोषणा पत्र, प्रवासी परिवारों के लिए पीओए और परिवार संरचना दस्तावेज़ हेतु स्व-घोषणा पत्र दस्तावेज आवश्यक है। 
 उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 25 लाख अतिरिक्त निः शुल्क एलपीजी कनेक्शन स्वीकृत किए हैं। इस निर्णय से आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवारों की महिलाओं को स्वच्छ, सुरक्षित और किफायती रसोई ईंधन उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता और सशक्त होती है।
 प्रेसवार्ता में इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड  मैनेजर श्री नवीन बिसेन, जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक श्री  विपिन पटेल सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के संवाददाता उपस्थित रहें।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper