दिल्ली में बड़ा हादसा, कालकाजी मंदिर में जागरण के दौरान स्टेज गिरने से मची भगदड़, 1 की मौत; 17 घायल
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर में शनिवार देर रात जागरण के दौरान बड़ा हादसा हो गया। यहां जागरण की स्टेज गिरने से वहां भगदड़ मच गई। इस अफरा-तफरी में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 17 लोग घायल हो गए। जागरण के लिए पुलिस से कोई परमिशन नहीं ली गई थी। घटना के बाद पुलिस ने इस मामले में जागरण के आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले जांच शुरू कर दी है। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त वहां सिंगर बी प्राक का प्रोग्राम चल रहा था।
जानकारी के अनुसार, शनिवार रात करीब साढ़े 12 बजे महंत परिसर कालकाजी मंदिर में माता जागरण में लकड़ी और लोहे के फ्रेम से बनी एक स्टेज गिरने से 17 लोग घायल हो गए और एक करीब 45 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। मृतक महिला की अभी पहचान नहीं हो सकी है। सभी घायलों को एम्स ट्रॉमा सेंटर, सफदरजंग अस्पताल और मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
साभार लाइवहिन्दुस्तान