आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही : अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
राजेश धाकड़
इंदौर। जिला कलेक्टर श्री शिवम वर्मा के आदेश तथा सहायक आयुक्त आबकारी श्री अभिषेक तिवारी के निर्देशानुसार, कंट्रोलर देवेश चतुर्वेदी, डिप्टी कंट्रोलर मनोज अग्रवाल और एडीईओ जहांगीर खान के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग ने अवैध मदिरा के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही अंजाम दी।
आज सुबह मुखबिर की सूचना पर वृत्त बालदा कॉलोनी प्रभारी मीरा सिंह ने अपनी टीम के साथ अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र स्थित राजमहल कॉलोनी के सामने मेन रोड पर घेराबंदी की। इस दौरान नीले रंग की आई-20 कार (क्रमांक MP-13-CC-9662) से अवैध रूप से परिवहन की जा रही दो पेटी अंग्रेजी शराब — एक पेटी ऑल सीजन व्हिस्की और एक पेटी रॉयल स्टेग व्हिस्की — जप्त की गई।
कार से आरोपी श्याम गुप्ता पिता गोविंद कुमार गुप्ता (40 वर्ष), निवासी 64/1 विष्णुपुरा, थाना नीलगंगा, जिला उज्जैन को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई है। जब्त मदिरा और वाहन की कुल कीमत ₹5,24,960 आँकी गई है।
इस कार्रवाई में प्रभारी मीरा सिंह, आबकारी आरक्षक बब्लू सिसोदिया, कोमल कनेल एवं ड्राइवर अमित की सराहनीय भूमिका रही।

