अवैध शस्त्रों के विरुद्ध थाना खजराना की बड़ी कार्रवाई
राजेश धाकड़
इंदौर। शहर में अवैध गतिविधियों एवं अपराधों पर नियंत्रण के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में थाना खजराना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक अवैध देसी कट्टा और आठ जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
शांति भंग से पहले आरोपियों की गिरफ्तारी
पुलिस आयुक्त श्री संतोष कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अमित सिंह, पुलिस उपायुक्त (झोन 02) श्री अभिनय विश्वकर्मा, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (झोन 02) श्री अमरेन्द्र सिंह तथा सहायक पुलिस आयुक्त खजराना श्री कुंदन मंडलोई के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। खजराना थाना प्रभारी मनोज सिंह सेंधव के नेतृत्व में गठित टीम ने लगातार अवैध हथियारों के क्रय-विक्रय और इससे जुड़े व्यक्तियों पर नजर रखी। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि स्कीम नंबर 134 में दो संदिग्ध व्यक्ति घूम रहे हैं।
तलाशी में देसी कट्टा और कारतूस बरामद
सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों संदिग्धों को रोका। तलाशी के दौरान एक आरोपी की कमर के दाहिने तरफ से 315 बोर का देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए, जबकि दूसरे आरोपी की जींस की जेब से छह जिंदा कारतूस मिले। जब्त अवैध हथियारों और कारतूसों की कुल कीमत लगभग 12,000 रुपये आंकी गई है।
गिरफ्तार आरोपी:
1. मोहम्मद खालिद पिता मोहम्मद साबिर, निवासी 77 राजीव नगर बडला, खजराना, इंदौर।,2. मोहम्मद आबिद पिता मोहम्मद साबिर, निवासी 77 राजीव नगर बड़ला, खजराना, इंदौर।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। उनसे अवैध हथियारों के स्रोत और खरीद-बिक्री से संबंधित अन्य जानकारियां जुटाने के लिए पुलिस रिमांड लिया जा रहा है।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में निरीक्षक मनोज सिंह सेंधव, सहायक उपनिरीक्षक गणेश मुजाल्दे, प्रधान आरक्षक पंकज सांवरिया, अजीत यादव, नरेश चौहान, आरक्षक प्रदीप सूर्यवंशी और शुभम सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस प्रशासन शहर में अपराध पर नियंत्रण के लिए इसी तरह की सतर्कता बनाए हुए है।