थाना खजराना पुलिस की बड़ी कार्रवाई – शातिर वाहन चोर गिरफ़्तार, 10 वाहन बरामद

  • Share on :

राजेश धाकड़
इंदौर। थाना खजराना पुलिस ने वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10 चोरी की बाइकें विधिवत रूप से जप्त की हैं। आरोपियों की पहचान शाहिद उर्फ बबलू (35) एवं अमजद (49), दोनों निवासी खजराना, के रूप में हुई है।

पुलिस आयुक्त श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर जोन-2 डीसीपी हंसराज सिंह, एडीसीपी अमरेन्द्र सिंह, एसीपी कुंदन मंडलोई एवं निरीक्षक मनोज सिंह सेंधव के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।

घटना का खुलासा
दिनांक 26 जून को फरियादी सुखदेव काजले की बाइक खजराना क्षेत्र से चोरी हो गई थी। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों को एमआर-10 स्थित सुनसान स्थान से धरदबोचा गया। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की कुल 10 बाइकें छिपाकर रखने की जानकारी दी, जिन्हें जब्त कर लिया गया।

जब्त वाहन इस प्रकार हैं:

 HF डीलक्स – MP09VM7750, स्प्लेंडर प्लस – MP41MH4427,स्प्लेंडर प्लस – MP41NK1322,पैशन एक्स प्रो – MP09NY5288,HF डीलक्स –MP09QE1014HF डीलक्स – MP09VK3289,रॉयल एनफील्ड बुलेट – MP09VW4585, पैशन – MP09DF1346 पैशन – MP41NF9585,  स्प्लेंडर प्लस – MP07MH5770

अपराधिक पृष्ठभूमि:
आरोपी अमजद पर 17 से अधिक आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, जिनमें लूट, चोरी, आर्म्स एक्ट और आबकारी एक्ट शामिल हैं। वहीं शाहिद पर भी 2017 में जुए के केस में कार्रवाई हो चुकी है।

पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी अपने शौक पूरे करने के लिए चोरी की घटनाएं करते थे।
दोनों से आगे की पूछताछ पुलिस रिमांड पर जारी है ताकि अन्य वारदातों की भी जानकारी मिल सके।

सफल कार्रवाई में निरीक्षक मनोज सिंह सेंधव, उनि. अनिल गौतम, सउनि. खेमराज जाटव, प्रआर. मोहन पाटीदार सहित टीम की सराहनीय भूमिका रही।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper