थाना खजराना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
इंदौर। खजराना थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से लगभग ₹1,00,000 मूल्य की कार और ₹38,400 मूल्य की 480 देशी सफेद शराब की क्वार्टर जब्त की गई हैं। कुल जप्त माल की कीमत ₹1,38,400 आंकी गई है।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि वह नशे की लत को पूरा करने के लिए सस्ते दामों पर शराब खरीदता था और फिर नशे के आदि अन्य लोगों को ऊंचे दामों पर बेचता था। मामले में आरोपी से अवैध शराब की खरीद–फरोख्त में शामिल अन्य लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है।
यह कार्रवाई इंदौर शहर में अवैध शराब और अपराध पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त श्री संतोष कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अमित सिंह, पुलिस उपायुक्त झोन 02 श्री अभिनय विश्वकर्मा, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त झोन 02 श्री अमरेन्द्र सिंह, तथा सहायक पुलिस आयुक्त खजराना श्री कुंदन मण्डलोई के निर्देशों पर की गई। इन निर्देशों के अनुक्रम में थाना खजराना प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह सेंधव ने एक विशेष टीम गठित कर गोपनीय रूप से सूचना संकलन और निगरानी कार्य प्रारंभ किया।
इसी अभियान के तहत थाना खजराना की टीम स्कीम नं. 134 के पास स्टार चौराहा स्थित एक खाली मैदान में गश्त कर रही थी, जहां एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम ईमरान शाह उर्फ इमरान गोरी पिता युनूस शाह (उम्र 32 वर्ष), निवासी HBK गार्डन के सामने, नई सड़क, खजराना, इंदौर बताया।
नियमित तलाशी के दौरान आरोपी की कार की डिक्की से 480 क्वार्टर अवैध देशी सफेद शराब बरामद हुई। आरोपी ने पूछताछ में यह भी स्वीकार किया कि वह स्वयं शराब का आदी है और इस लत के चलते शराब को सस्ते दामों में खरीदकर दूसरों को ऊंचे दामों पर बेचता था।
थाना खजराना में आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस आरोपी से शराब के नेटवर्क और उसके अन्य साथियों की जानकारी जुटा रही है, जिसके आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्रवाई में निरीक्षक मनोज सिंह सेंधव, उप निरीक्षक घनश्याम मिश्रा, अनिल गौतम, सहायक उप निरीक्षक राकेश परमार, प्रधान आरक्षक पंकज सांवरिया, अजीत यादव, नरेश चौहान, आरक्षक प्रदीप सूर्यवंशी, शुभम सिंह, अंशु, आनंद, पुष्पेंद्र और अंकित की सराहनीय भूमिका रही।