थाना खजराना पुलिस की बड़ी कार्रवाई — ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
राजेश धाकड़
इंदौर। शहर में मादक पदार्थों की तस्करी पर नकेल कसते हुए थाना खजराना पुलिस ने एक और बड़ी सफलता अर्जित की है। पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर तथा एक मोटर साइकिल बरामद की गई है।
पकड़े गए आरोपियों के पास से 12.8 ग्राम ब्राउन शुगर जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत लगभग ₹1,20,000 है और Splendor मोटरसाइकिल (अनुमानित मूल्य ₹30,000) जब्त की गई। कुल बरामदगी का मूल्य लगभग ₹1.5 लाख आँका गया है।
गिरफ्तार आरोपी:
1. सद्दाम पिता जाकिर शाह (उम्र 33 वर्ष), निवासी 169 मुर्गी केंद्र, तंजीम नगर, खजराना।
शिक्षा: कक्षा 5 तक, व्यवसाय: टाइल्स का कार्य।2. शाहरुख पिता स्व. मोहम्मद शफीक (उम्र 31 वर्ष), निवासी रोशन नगर, खजराना।
शिक्षा: कक्षा 3 तक, व्यवसाय: टाइल्स का कार्य।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे स्वयं ड्रग्स के नशे के आदी हैं और नशे की लत को पूरा करने के लिए ब्राउन शुगर को सस्ते दामों पर खरीदकर अन्य नशा करने वालों को ऊँचे दामों में बेचते थे।
आरोपियों के विरुद्ध NDPS एक्ट की धारा 8/21 के अंतर्गत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है। पुलिस अब आरोपियों से नेटवर्क और अन्य संलिप्त व्यक्तियों की जानकारी जुटाने हेतु रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।
पुलिस अधिकारियों की तत्परता:
यह कार्यवाही पुलिस आयुक्त श्री संतोष कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अमित सिंह, पुलिस उपायुक्त जोन 2 श्री अभिनय विश्वकर्मा, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री अमरेन्द्र सिंह एवं सहायक पुलिस आयुक्त खजराना श्री कुंदन मंडलोई के निर्देशन में की गई।
थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह सेंधव के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। टीम में उनि. अनिल गौतम, सउनि. गणेश मुजाल्दे, प्रआर. पंकज सांवरिया, अजीत यादव, नरेश चौहान, आर. प्रदीप सूर्यवंशी एवं शुभम सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
खजराना पुलिस द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व क्रय-विक्रय पर सतर्क निगरानी रखी जा रही है। शहर को नशामुक्त बनाने की दिशा में यह एक और महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ है।

