कलेक्टर के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई

  • Share on :

महावीर अस्पताल द्वारा संचालित समस्त अल्ट्रासोनोग्राफी मशीनों को किया गया सील
पत्रकार खुशबू श्रीवास्तव
इंदौर।  इंदौर में कलेक्टर श्री शिवम वर्मा के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। स्वास्थ्य विभाग ने फूटी कोठी चौराहा स्थित महावीर अस्पताल द्वारा संचालित सभी अल्ट्रासोनोग्राफी मशीनों को सील कर दिया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. माधव हासानी ने बताया कि कलेक्टर श्री शिवम वर्मा को महावीर अस्पताल द्वारा नियम विरूद्ध पीसीपीएनडीटी के मशीनों के संचालन की शिकायत प्राप्त हुई थी। जिस पर कलेक्टर के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा आज मौके पर दल  भेजकर महावीर अस्पताल में पंजीकृत समस्त अल्ट्रासोनोग्राफी मशीनों को तत्काल प्रभाव से सीलबन्द करवाया गया। कार्यवाही के दौरान पाया गया कि एक पंजीकृत सिटी स्कैन मशीन को सक्षम प्राधिकारी की अनुमति के बगैर बेच दी गयी है, जिसका पंचनामा बनाकर कार्रवाई की गयी। उक्त अस्पताल का पीसीपीएनडीटी पंजीयन क्रमांक 513 है, जिसकी वैधता 18 दिसम्बर 2027 तक है।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper