पेग मार्ट किराना सुपर मार्केट पर नापतोल विभाग की बड़ी कार्रवाई!

  • Share on :

 200 ML का खेल — 190 ML बेचकर वसूले पूरे पैसे!
ऑवर चार्ज की शिकायत पर विभाग ने मारा छापा, सच आया सामने
_सूर्या परमार शुजालपुर 
शुजालपुर के चर्चित पेग मार्ट किराना सुपर मार्केट पर एक बार फिर कार्रवाई की गाज गिरी है।
जीएसटी कानून की जांच के बाद अब नापतोल विभाग ने भी दुकान की पोल खोल दी। विभागीय टीम ने जब बिल और उत्पादों की मात्रा जांची तो चौंकाने वाला सच सामने आया — 190 ML का पैक 200 ML बताकर उपभोक्ताओं से अधिक वसूली की जा रही थी!

शिकायत के बाद नापतोल विभाग ने मौके पर जांच की और ऑवर चार्जिंग का मामला सही पाया। अधिकारियों ने बताया कि स्टोर संचालक ने नियमों का उल्लंघन करते हुए उपभोक्ताओं को ठगा, जिसके चलते किराना स्टोर पर ऑवर चार्ज का प्रकरण दर्ज किया गया है।

कुछ दिन पहले ही जीएसटी विभाग ने भी इस स्टोर की जांच की थी, लेकिन उसका जीएसटी रजिस्ट्रेशन सेंट्रल में होने के कारण तत्काल कार्रवाई नहीं हो सकी थी।
हालांकि अब शिकायतकर्ता ने सेंट्रल जीएसटी उज्जैन जाकर भी मामला दर्ज कराने की बात कही है।

 _संचालक भड़के, कैमरा देखकर मचाया हंगामा!

विभागीय कार्रवाई के दौरान जब खुलासा जगत के संवाददाता ने फोटो लेने की कोशिश की तो संचालक भड़क उठे और दबाव बनाने लगे।
बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने साथियों को बुलाकर संवाददाता से विवाद करने की कोशिश भी की।
कार्यवाही से बौखलाए संचालक का यह व्यवहार अब खुद उनके लिए नई मुसीबत बन सकता है।

_अब बड़ा सवाल

_क्या प्रशासन ऐसे दुकानदारों पर शिकंजा कसेगा जो उपभोक्ताओं से खुलेआम लूट कर रहे हैं?
_या फिर “पेग मार्ट” जैसी जगहें नियमों की धज्जियां उड़ाती रहेंगी?

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper