छोटे व्यापारियों से करें जरूरत की खरीदी‌‌-यादव

  • Share on :

हाटपीपल्या से संजय प्रेम जोशी की रिपोर्ट
बागली। वर्तमान में त्योहारों का सीजन चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर स्थानीय व्यक्ति को रोजगार देने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में हर भारतीय नागरिक का कर्तव्य है कि वह त्योहार सीजन के समय में  जब भी खरीदी करने निकले कोशिश करेगी छोटे व्यापारी से उसकी खरीदी करें और ऐसे व्यापारियों का विशेष ध्यान दें जो बुजुर्ग और महिला हो तथा काम समान लेकर बेचने के लिए निकले हो उन लोगों से खरीदी करते हुए उनका सहयोग करें विशेष कर बुजुर्ग दुकानदारों से छोटी-छोटी वस्तुओं का भाव नहीं करें ऐसा करने से आप उनका अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग कर सकते हैं। वर्तमानमें बागली के बाजार में सीताफल बिकने को आ रहे हैं मुश्किल से 10 से 12 किलो वजन लेकर बुजुर्ग पुरुष या बुजुर्ग महिला 20 से 25 किलोमीटर दूरी तय करके किराया खर्च करते हुए बागली में सीता फल बेचने आ रहे हैं वैसे भी उनके भाव थोक व्यापारियों की अपेक्षा बहुत कम रहते है । 30 से ₹40 किलो सीताफल बेच रहे हैं ऐसी स्थिति में उनके फल खरीदे उनसे भाव कम करने के लिए ना कहे उक्त संदेश बागली नगर परिषद अध्यक्ष के प्रतिनिधि एवं नगर परिषद महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष कमल यादव ने देते हुए कहा कि हम सभी के घर दीप जले दिपावली मने यही प्रयत्न रहना चाहिए। इसी प्रकार मिट्टी के दीपक देसी झाड़ू मोर पंख रंगोली के कलर लक्ष्मी जी के पाने आदि बेचने वाले बेहद गरीब परिवार से जुड़े रहते हैं। जिसमें बच्चे और बुजुर्ग विशेष रूप से इस प्रकार की दुकान लेकरबैठते हैं । ऐसे छोटे दुकानदारों का  ध्यान रखते हुए उनसे सामान अवश्य खरीदे ।
मिट्टी के दीए बनाने वाले दुकानदारों से नहीं लिया जाएगी बाजार बेटा राशी

 बागली विधायक मुरली भंवरा ने बताया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा विगत वर्ष ही प्रस्ताव पारित कर दिया था ।किसी भी हाट बाजार में लोकल संस्कृति के तहत सामग्री बेचने वाले जैसे मिट्टीके दिए मोर पंख हाथों की बनी हुई झाड़ू आदि दुकानों से पंचायत कार्य दुकान टैक्स नहीं लिया जाए है। बाजार की पर्ची भी ऐसे व्यापारियों की नहीं के बराबर काटी जाए ऐसा करने से इन छोटे-छोटे दुकानदारों का प्रोत्साहन बढ़ेगा। मंगलवार से क्षेत्र में है बाजार की शुरुआत उदय नगर से हो गई है बुधवार को पिपरी में गुरुवार को रामपुरा में शुक्रवार को चापड़ा में शनिवार को दो अन्य जगह   एवं रविवार को बागली में रहेगा हाट बाजार तथा सोमवार को पूजा पुर में रहेगा  इसलिए खरीदी करते समय कुछ बातों का ध्यान सभी नागरिक रखेंगे तो सभी के घरों में अच्छी दिवाली मनेगी।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper