मालनपुर थाना प्रभारी ने स्कूली छात्रों के बीच मनाया जन्मदिन, छात्रों को बांटे उपहार
ब्यूरो चीफ दिव्यानंद अर्गल
मालनपुर :- लोग जन्मदिन आदि कार्यक्रमों में लाखों रुपए खर्च करते हैं तो वहीं कुछ लोग अपना जन्मदिन सादगी पूर्ण तरीके से मनाते हैं, ऐसा ही कुछ कार्य मालनपुर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सोनी ने किया है उन्होंने अपने जन्मदिन पर फालतू फिजूल खर्चा करने के बजाय स्कूली छात्रों के बीच मनाया और और मेधावी छात्रों को नगद पुरस्कार भी दिया, शुक्रवार को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में थाना प्रभारी ने अपना जन्म दिवस हर्ष और उल्लास के साथ मनाया ,कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा वंदना कर की गई, विद्यालय के शिक्षक और स्कूली छात्रों ने थाना प्रभारी का जन्मदिन केक काटकर बड़े ही उत्साह से मनाया इस अवसर पर थाना प्रभारी ने मेधावी छात्र - छात्राओं नगद पुरस्कार दिया , और सभी छात्रों को बिस्कुट और नमकीन के पैकेट वितरित किए, इस अवसर पर थाना प्रभारी ने सभी शिक्षकों को भी उपहार देकर सम्मान किया कार्यक्रम का संचालन दीपा सिंह भदौरिया द्वारा किया गया इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य सुनील सिंह तोमर ,मालनपुर उप निरीक्षक बलवंत यादव , दीपा सिंह भदोरिया, जंडेल सिंह नरवरिया, विक्रम सिंह ,रविंद्र सिंह गौतम, संध्या जगनेरिया, विशेष सिंह कुशवाह, संजय सिंह कुशवाह , देवेंद्र सिंह तोमर, मुकेश जादौन आदि उपस्थित रहे |

