सर्किल जेल के पास कुएं से मिला नर कंकाल कपड़ों के अवशेष मिले, एक माह पुराना होने का अनुमान

  • Share on :

सुनील नगेले शिवपुरी
शिवपुरी। शिवपुरी कोतवाली थाना क्षेत्र के सर्किल जेल के पास  एक पुराने कुएं से शनिवार सुबह नर कंकाल बरामद हुआ। राहगीरों ने कुएं से आ रही दुर्गंध की सूचना पुलिस को दी। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कंकाल को बाहर निकलवाया।
कोतवाली के पुलिसकर्मी सुमित शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में शव करीब 25 से 30 दिन पुराना लग रहा है। कंकाल पर पेंट और शर्ट के अवशेष मिले हैं, जिससे मृतक के पुरुष होने का अनुमान है। पुलिस ने शव को मेडिकल कॉलेज की मॉर्च्युरी में सुरक्षित रखवाया है।
शव की पहचान के लिए आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्टें खंगाली जा रही हैं। मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है। मौत के कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद चल सकेगा।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper