मंदसौर पुलिस ने कंटेनर ट्रक से तीन लाख रुपए मूल्य की 39 क्विंटल अवैध मछली की जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार

  • Share on :

मंदसौर। मंदसौर पुलिस ने आयशर ट्रक से तीन लाख रुपये मूल्य की 39 क्विंटल से अधिक अवैध मछली जब्त कर तीन आरोपीयों को गिरफ्तार किया है। उक्त अवैध मछली चंबल नदी से निकालकर गुजरात ले जाई जा रही थी। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
मंदसौर जिले के भानपुरा थाना प्रभारी आरसी दांगी ने बताया कि थाना क्षेत्र के भैसोदामंडी चौकी पर पदस्थ सउनि ओकार सिंह ठाकुर को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि चंबल नदी से अवैध रूप से निकाली गई मछली ट्रक क्रमांक GJ-32 T 8175 में भर कर तीन व्यक्ति निमथुर टोल चोराहा से भानपुरा गरोठ होते हुए गुजरात की तरफ लेकर जाने वाले हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए निमथुर टोल पर नाकाबंदी कर ट्रक को रोका गया। ट्रक की तलाशी लेने पर ट्रक के पीछे कंटेनर में 112 केरेट में 3920 किलो ग्राम करीब तीन लाख रुपये की अवैध मछलियां भरी होना पाई गईं।
अवैध रूप से मछली परिवहन करने के मामले में ट्रक में सवार अल्ताफ पिता उमरशेख उम्र 57 साल, जुबेर पिता जावेद शेख उम्र 40 साल, दोनों निवासी ग्राम वेरावल जिला गिर सोमनाथ गुजरात तथा राकेश पिता किशनलाल जाति भोई उम्र 50 साल नि. इमली बाजार के पास मराठी मोहल्ला इंदौर को गिरफ्तार किया गया। साथ ही उपयोग में लाया जा रहा ट्रक क्रमांक GJ 32 T 8172 जब्त कर आरोपियों के खिलाफ थाना भानपुरा पर धारा 303 (2) बीएनएस पांच मत्स्य अधिनियम का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। आरोपियों से अवैध मछली के स्त्रोत और खपतकर्ताओं के बारे में पूछताछ की जा रही है।
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper