मांगीलाल जैसवाल ने 800 मतों से की जीत हासिल
साहू समाज का चुनाव
पत्रकार खुशबू श्रीवास्तव
इंदौर के जैसवाल साहू समाज का चुनाव आज किला मैदान स्थित जैसवाल साहू धर्मशाला में संपन्न हुए जहां मांगीलाल रामविलास जैसवाल ने 800 कुछ वोटो से विजय श्री हासिल की और सभी समाज के लोगों का आभार माना इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए जैसवाल ने कहा कि मेरा सबसे पहला मकसद समाज को वह हर सुविधा उपलब्ध कराऊंगा जो अभी तक किसी ने कराई नहीं थी और हमारे समाज की धर्मशाला में एक गार्डन का प्रस्ताव है वह भी मैं बनवाऊंगा और समाज के हित में काम करूंगा जीत के दौरान भारी संख्या में समाज बंधुओ ने मांगीलाल का स्वागत बड़े हर्ष उल्लास के साथ किया और जुलूस के रूप में सभी समाज जन के घर पहुंचे जहां उन्होंने विजय श्री का आशीर्वाद प्राप्त किया।

