फूलों से सजी पालकी में भक्तों को दर्शन देने निकले मनकामेश्वर महादेव

  • Share on :

ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर। नवलखा स्थित मनकामेश्वर कांटाफोड़ शिव मंदिर से रविवार सुबह मनकामेश्वर महादेव की भव्य शाही सवारी बैंड-बाजों की धुन पर थिरकते भक्तों और भूत, प्रेत, पिशाच, चुड़ैल के स्वरूप में उछलते-कूदते भक्तों सहित निकाली गई। एक सुसज्जित पालकी में विराजित भगवान भोलेनाथ के दर्शन और पूजन के लिए पूरे मार्ग में अनेक स्थानों पर पुष्प वर्षा कर पालकी का पूजन भी किया गया और भक्तों के लिए स्वल्पाहाल, फलाहार, शीतलपेय आदि की व्यवस्था भी की गई। 
मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष विष्णु बिंदल, टीकमचंद गर्ग एवं संयोजक बी. के. गोयल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस शाही सवारी में शामिल हुए। मंदिर परिसर से परंपरागत वाद्य यंत्रों की सुर और स्वर लहरियों को बिखेरते हुए यह सवारी अग्रसेन प्रतिमा, अग्रवाल नगर, जानकी नगर, मनीष बाग, नवलखा काम्प्लेक्स होते हुए पुनः मंदिर परिसर पहुंची। 
नवलखा स्थित मनकामेश्वर कांटाफोड़ शिव मंदिर से रविवार सुबह मनकामेश्वर महादेव की भव्य शाही सवारी बैंड-बाजों की धुन पर थिरकते भक्त जनों और भूत, प्रेत, पिशाच, चुड़ैल के स्वरूप में उछलते-कूदते शिवगण सहित निकाली गई। एक सुसज्जित पालकी में विराजित भगवान भोलेनाथ के दर्शन और पूजन के लिए पूरे मार्ग में अनेक स्थानों पर पुष्प वर्षा कर पालकी का पूजन भी किया गया और भक्तों के लिए स्वल्पाहार, फलाहार, शीतलपेय आदि की व्यवस्था भी की गई। मनकामेश्वर कांटा फोड़ मंदिर द्वारा आयोजित भव्य शिवजी की शाही सवारी का स्वागत गोयल परिवार द्वारा किया गया..बाबा की शाही पालकी यात्रा में सभी भक्त झूमते गाते एवं भोपू जी के  सुमधुर भजनों का आनंद लेते हुए चले... गोयल परिवार के वरिष्ठ  बीके गोयल, पवन गोयल,शैलेश गोयल, आशीष गोयल, संदीप गोयल ,स्पर्श गोयल एवं समस्त गोयल परिवार  द्वारा शाही सवारी का भव्य स्वागत एवं पूजन-अर्चन किया गया... इस अवसर पर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 के सनातनी विधायक गोलू शुक्ला भी उपस्थित थे...

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper